Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsProtests Erupt in Modinagar Over Teen s Mysterious Death Calls for Murder Charges

किशोरी की मौत मामले में धारा बढ़ाने के लिए हंगामा

मोदीनगर में एक किशोरी की संदिग्ध मौत के मामले में हिंदू संगठनों ने थाने पर हंगामा किया। 17 वर्षीय किशोरी की 15 दिसंबर को दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मौत हुई थी, जिसे परिजनों ने हत्या का मामला बताया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 15 Jan 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on

मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर एक माह पूर्व संदिग्ध हालात में किशोरी की मौत मामले में धारा बढ़ाने को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने पर हंगामा किया। मामले में हत्या और पॉक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज करने की मांग की। बलवंतपुरा निवासी 17 वर्षीय किशोरी की 15 दिसंबर को दिल्ली मेरठ मार्ग पर रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। परिजनों ने दूसरे समुदाय के दो युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने तीन दिन पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बुधवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामूली धारा में आरोपियों का चालान कर दिया। मामला हत्या और पॉस्को ऐक्ट के तहत दर्ज किया जाएगा। साथ ही, पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद मिले। पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि मामले की जांच फिर से की जाएगी। किशोरी की मौत सड़क हादसे में हुई है। हत्या का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। मौके पर पंकज कंसल, शुभम शर्मा, विनीत कुमार, प्रतीक कुमार, रितिक, विक्रम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें