Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsParents Demand NCERT Books in Ghaziabad Private Schools Amid Fee Hike Concerns

निजी स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें लागू करने और फीस वृद्धि पर रोक की मांग

गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन और कोरवा ने सभी निजी स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें लागू करने की मांग की है। उन्होंने सरकार से फीस बढ़ोतरी पर रोक लगाने की भी अपील की है, ताकि अभिभावकों को राहत मिल सके।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 2 Dec 2024 05:33 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद, कार्यालय संवाददता। गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन और सिविल सोसाइटी संगठन कोरवा ने जिले के सभी निजी स्कूलों में एनसीईआरटी की ही किताबें लागू करने की मांग की है। साथ ही सरकार तथा जिला प्रशासन से निजी स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर भी रोक लगाने का अनुरोध किया, ताकि अभिभावकों को राहत मिल सके। कोरवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष टीपी त्यागी ने कहा कि निजी स्कूलों की लूट पर रोक लगाने के लिए आगामी सत्र से एनसीईआरटी कि किताबें लागू होनी चाहिएं। उन्होंने कहा कि सरकार और अधिकारियों की उदासीनता के चलते निजी स्कूल अभिभावकों का शोषण कर रहे हैं। उन्होंने मेरठ रोड स्थित एक निजी स्कूल पर आरटीई के दाखिले नहीं का आरोप लगाते हुए सरकार से उसकी मान्यता समाप्त करने की मांग की। वहीं जीपीए अध्यक्ष सीमा त्यागी ने कहा कि करोड़ों का मुनाफा होने के बाद भी निजी स्कूल फीस बढ़ाकर बेतहाशा लूट कर रहे हैं इस पर भी रोक लगनी चाहिए। इस मौके पर विवेक त्यागी, विनय कक्कड़, डॉ. राजीव, सुमित त्यागी, अशोक गहलोत मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें