Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादHeavy Rainwater Accumulates in Ghaziabad Traffic Disrupted

परेशानीः बिन बारिश जलभराव से जूझे वाहन चालक

बुधवार को हुई बारिश के कारण गुरुवार को गाजियाबाद में जलभराव की समस्या बनी रही। नगर निगम ने पानी नहीं निकाला, जिससे यातायात बाधित हुआ। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के कारण कुछ स्थानों पर ध्यान नहीं दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 19 Sep 2024 11:11 AM
share Share

- बुधवार को हुई बारिश का पानी गुरुवार को भी भरा रहा ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में गुरुवार को बारिश नहीं हुई, लेकिन वाहन चालक जलभराव से जूझे। बुधवार को हुई बारिश का पानी नगर निगम ने नहीं निकलवाया, जिस कारण लोगों को दूसरे दिन भी समस्या हुई। हैरानी की बात है कि अंडरपास और शहर के मुख्य स्थानों पर भी गुरुवार को पानी भरा रहा, जिस कारण यातायात भी बाधित हुआ।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के कारण नगर निगम के पंप बुधवार को वीआईपी रूट व इसके आसपास जमे रहे ताकि यहां पानी न भरे। मुख्यमंत्री दोपहर बाद चले गए, लेकिन निगम के अधिकारियों ने शहर के बाकी स्थानों पर हुए जलभराव की सुध नहीं ली। इसीलिए दिन भर हुई बारिश में शहर भर में जमा पानी गुरुवार को भी भरा रहा। सबसे ज्यादा समस्या अप्सरा बॉर्डर पर हुई, जहां एक सड़क किनारे पड़े कूड़े के ढेर के साथ गंदा पानी भी भरा रहा। दिल्ली से आने वाले मार्ग पर एक बार में एक ही वाहन निकल रहा था, जिस कारण सुबह के समय जाम लग गया और इसके बाद भी वाहन रेंगते रहे। वसुंधरा अंडरपास का भी यही हाल था, यहां गुरुवार को भी एक फुट तक पानी भरा रहने से वाहन चालकों को परेशानी हुई। साहिबाबाद अंडरपास से रोजाना 20 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं, लेकिन यहां भी लोगों को समस्या हुई। मोहन नगर पर डीसीपी कार्यालय के सामने बस अड्डा के पास भी दिन भर रहा। इसके अलावा कनावनी चौकी के पास भी वाहन चालक जलभराव से परेशान रहे। जलकल विभाग के सहायक अभियंता ओम प्रकाश का कहना है कि देर रात तक बारिश के कारण कई स्थानों पर दोबारा पानी भर गया। शिकायत के आधार पर पंप भेजकर पानी की निकासी करा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें