Farmers Demand Increased Compensation in Mandola Land Acquisition Scheme किसानों ने भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsFarmers Demand Increased Compensation in Mandola Land Acquisition Scheme

किसानों ने भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

लोनी में मंडोला विहार भूमि अधिग्रहण योजना से प्रभावित किसानों ने शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की दर बढ़ाने की मांग की है। किसान नेता नीरज त्याग ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 29 March 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
किसानों ने भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

लोनी। मंडोला विहार भूमि अधिग्रहण योजना से प्रभावित किसानों ने शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष चैनपाल सिंह शनिवार को मंडोला आगमन पर मंडोला विहार भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि मंडोला समेत छह गांव के किसान अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की दर को बढ़ाने की मांग पिछले कई वर्षों से कर रहे हैं। किसान नेता नीरज त्याग ने बताया कि वर्षों से लंबित पड़े मुद्दे के चलते ही मंडोला में ही भाजपा सांसद जनरल वीके सिंह और भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर को विरोध का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बताया कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को किसानों ने अपनी मांगों से लिखित रूप में अवगत करा दिया है। इस अवसर पर बाबी त्यागी, रणधीर त्यागी, सोनू, त्यागी, हरिशंकर, राजकुमार, अमित त्यागी, शिव कुमार त्यागी, चरण सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।