केस स्टडी आसान, अर्थशास्त्र के सवाल मुश्किल रहे
गाजियाबाद में आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट (सीयूईटी) में विद्यार्थियों ने केस स्टडी के प्रश्नों को आसान बताया, जबकि अर्थशास्त्र के प्रश्न कठिन लगे। परीक्षा को लेकर छात्रों की मिली-जुली...

गाजियाबाद। जिले में बुधवार को आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट(सीयूईटी) में केस स्टडी के प्रश्न छात्र-छात्राओं को आसान लगे, जबकि अर्थशास्त्र के प्रश्न मुश्किल रहे। कुछ विद्यार्थियों ने पेपर का स्तर सामान्य बताया। जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार से सीयूईटी परीक्षा की शुरूआत हुई। बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मेरठ रोड स्थित बीबीडीआईटी कॉलेज, दुहाई स्थित आईएमआर कॉलेज और आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज में सीयूईटी परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी। पहली परीक्षा सुबह नौ बजे से 11 बजे और दूसरी परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक हुई।
छात्रा अंशिका ने बताया कि पेपर में केस स्टडी के प्रश्न सबसे आसान रहे, जबकि करंट अफेयर के प्रश्न भी ठीक-ठाक थे। राजा चौधरी ने बताया कि पेपर में अर्थशास्त्र और वाणिज्य से जुड़े सवालों का स्तर थोड़ा कठिन था। जिशान हैदरी ने भी कहा कि अर्थशास्त्र के सवाल थेड़े घुमा फिराकर पूछे थे, इसलिए इन्हें करने में वक्त लगा। वहीं, रोहित कुमार, अंकित, नोमिश और पूजा ने पेपर को लेकर सामान्य प्रतिक्रिया दी। इनके मुताबिक पेपर ना आसान था और न ही मुश्किल। बस तैयारी जिसकी अच्छी थी उसे कोई परेशानी नहीं हुई। जीव विज्ञान और भौतिक विज्ञान के प्रश्नों को समझने में थोड़ा मुश्किल था। इसी वजह से समय थोड़ा कम कर रहा। केस स्टडी के प्रश्न मुझे आसान लगे। - खुशी अर्थशास्त्र के प्रश्न मुश्किल थे। कई बार हल करके भी सही जवाब नहीं आया। आखिर में तुक्का लगाकर पूरा किया। दूसरे विषय के प्रश्न बहुत आसानी से हो गए। -मानसी वाणिज्य के प्रश्न थोड़े मुश्किल रहे, जबकि दूसरे प्रश्न बहुत आसानी से हो गए। पेपर एक सामान्य रहा, लेकिन पेपर दो लंबा था। - शुभम पेपर सामान्य था। कुछ प्रश्नों को करने में वक्त लगा, लेकिन समय पर पूरा कर लिया। एनसीईआरटी से ही पेपर आया था। - देव
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।