Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादAyush Department in Ghaziabad to Purchase Medicines Worth 1 35 Million for Homeopathy Ayurveda and Unani Treatments

साढ़े 13 लाख रुपए की आयुष विधा की दवा खरीदी जाएंगी

गाजियाबाद में आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा के लिए 13.5 लाख रुपये की औषधियों की खरीद का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। पिछले दो साल से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 14 Nov 2024 05:08 PM
share Share

गाजियाबाद। आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी पद्धति से इलाज कराने वाले मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है। स्वास्थ्य विभाग सीएचसी और अतिरिक्त पीएचसी के अलावा अस्पतालों में चल रही आयुष ओपीडी के लिए साढ़े 13 लाख रुपये की औषधीय खरीदेगा। इसका निर्णय जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई आयुष औषधि क्रय समिति की बैठक में गुरुवार को लिया गया। जिले के एमएमजी अस्पताल, संयुक्त अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष विभाग की ओर से 27 चिकित्सक तैनात हैं। यह चिकित्सा होम्योपैथी आयुर्वेद और यूनानी पद्धति से मरीजों का उपचार कर रहे हैं। लेकिन पिछले दो साल से आयुष औषधीय की खरीद न होने की वजह से ज्यादातर डॉक्टर अपनी विधा की दवाई मरीजों को उपलब्ध नहीं कर पा रहे हैं। इसको देखते हुए गुरुवार को जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयुष औषधि क्रय समिति की बैठक हुई। बैठक में सचिव के तौर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश मोहन, सदस्य जिला होम्योपैथी अधिकारी डॉ पंकज त्यागी, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ अशोक राणा, एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं सीएमओ कार्यालय की लेखाधिकारी मौजूद रही। बैठक में शासन से मिले बजट से तीनों पद्धतियों की औषधीय की खरीद को मंजूरी दी गई। समिति की सहमति के बाद अब औषधीय की खरीद की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें