Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबाद500 Students Graduated in Astrology at Indian Knowledge Research Institute Ceremony

दीक्षांत समारोह में पांच सौ छात्रों को डिग्री मिली

मुरादनगर के हिसांली स्थित पावन चिंतन धारा आश्रम में भारतीय ज्ञान शोध संस्थान का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इसमें 500 छात्रों को ज्योतिष कोर्स में डिग्री प्रदान की गई। मुख्य अतिथि डॉ. राजकुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 18 Nov 2024 04:38 PM
share Share

मुरादनगर। गांव हिसांली स्थित पावन चिंतन धारा आश्रम परिसर में भारतीय ज्ञान शोध संस्थान दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ज्योतिष कोर्स की शिक्षा गृहण करने वाले पांच सौ छात्रों को डिग्री की उपाधि दी गई। दीक्षांत समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि ज्योतिषाचार्य डॉ. राजकुमार दिवेदी,आचार्य बरखा सिंघल व डॉ.पवन सिन्हा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। दीक्षांत समारोह में ऋर्चा शर्मा,स्मिता शर्मा,देवेन्द्र गुलाटी,विनीता शेवानी,मीन गुप्ता ,नवल किशोर को स्वर्ण पदक दिया गया। यह सभी छात्र सन 2020 से लेकर 2024 के बेंच के थे। संस्थान की निदेशिका डॉ.कविता अस्थाना ने कहा कि दीक्षांत यानि दीक्षा का अंत है,लेकिन शिक्षा का अंत कभी नहीं होता है। शिक्षा निरंतर जारी रहनी चाहिए। शिक्षा से ही समाज को बेहतर बनाया जा सकता है। डॉ. पवन सिन्हा ने कहा कि ज्योतिष एक वैज्ञानिक पद्वति है, जो गणना व विश्लेषण के माध्यम से विभिन्न बिंदुओं का आकलन करती है और निष्कर्ष भी देती है। इस मौके पर डिग्री लेने वाले छात्रों को शपथ दिलाई गई ,वह भारतीय संस्कृति और परंपरा के एक विशेष शास्त्र, एक विशेष ज्ञान परंपरा ‘ज्योतिष शास्त्र के संरक्षण, संवर्धन के लिए अपना योगदान देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें