Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ghaziabad school class to go on hybrid mode due to increasing pollution

बढ़ते प्रदूषण के बीच गाजियाबाद में हाइब्रिड मोड में चलेंगी क्लास, पढ़ लीजिए नया अपडेट

  • दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बीच कई क्लासों का संचालन हाइब्रिड मोड में कर दिया गया है। इसी कड़ी में अब गाजियाबाद में भी इसे लेकर नए आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबादTue, 17 Dec 2024 06:55 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बीच ग्रैप ग्रेप-4 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। ऐसे में अब गाजियाबाद में भी कक्षाएं हाइब्रिड मोड में करने के निर्देश दिए गए हैं। नए आदेश के मुताबिक कक्षा एक से नौ तक और 11वीं की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में चलेंगी।

जिला विद्यालय निरीक्षण धर्मेंद्र शर्मा ने जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी स्कूलों को कक्षा एक से नौ तक और कक्षा 11 का संचालन हाइब्रिडमोड में करने को कहा है।

बता दें, दिल्ली एनसीआर में ग्रैप-4 के प्रतिबंध लागू होने के साथ ही राजमार्गों और फ्लाईओवर जैसी सार्वजनिक परियोजनाओं सहित सभी निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक रहेगी।

सोमवार को शाम चार बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 379 रहा जो रात करीब 10 बजे 400 को पार कर गया। ग्रैप 4 चरण के प्रभावी होने पर दिल्ली में 10वीं और 12वीं कक्षा को छोड़कर सभी कक्षाएं ‘हाइब्रिड मोड’ में संचालित होंगी।

ग्रैप 4 चरण के प्रतिबंधों के अनुसार दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में कक्षा 6-9 और 11वीं के छात्रों के लिए कक्षाएं ‘हाइब्रिड मोड’ में संचालित होनी चाहिए। चरण-3 के तहत कक्षा पांचवीं तक की कक्षाओं को ‘हाइब्रिड मोड’ में स्थानांतरित करना आवश्यक है।

चौथा चरण लागू होने पर सरकारी और निजी कार्यालयों को केवल 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही कार्यालय में काम करने की अनुमति देने का निर्णय लेना चाहिए, जबकि शेष कर्मचारी घर से काम करेंगे। राज्य कॉलेज, गैर-जरूरी व्यवसाय बंद करने और वाहनों पर ऑड-ईवन प्रतिबंध लागू करने जैसे अतिरिक्त उपायों पर विचार कर सकते हैं। इससे पहले दिन में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एक समीक्षा बैठक के बाद ग्रैप 3 के प्रतिबंधों की घोषणा की थी।

भाषा से इनपुट

अगला लेखऐप पर पढ़ें