इंस्टा वाली दोस्त 10 लाख मांग रही; दिल्ली की लड़की ने शादीशुदा मर्द का बनाया अश्लील फोटो
- शादीशुदा शख्स पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी है। लड़की ने पहले उसका अश्लील फोटो बनाया और फिर उसे ब्लाकमेल करने लगी। ममला ग्रेटर नोएडा का है।
आपने अक्सर सुना होगा कि लड़कियों को अश्लील फोटो के नाम पर ब्लैकमेल किया जाता है और फिर पैसों की डिमांड की जाती है। लेकिन इस बार मामला थोड़ा उल्टा हो गया है। नोएडा में एक लड़की ने एक शादीशुदा लड़के का ही अश्लील फोटो बना लिया और फिर उसे ब्लैकमेल भी किया।
मामला ग्रेटर नोए़डा का है। पीडित लड़का पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और शादीशुदा भी है।। लड़के की इंस्टाग्राम के जरिए लड़की से दोस्ती हुई थी। उसने ही ये फोटो बनाए। लड़की फोटो वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित से 10 लाख रुपये की मांग कर रही है।
इंस्टाग्राम पर युवक की दिल्ली की रहने वाली एक लड़की से दोस्ती हो गई। दोस्ती के बाद दोनों कई बार मिले। इसी दौरान लड़की ने चुपके से युवक की अश्लील फोटो बना ली। इसके बाद लड़की लड़के को ब्लैकमेल करने लगी और 10 लाख रुपए की मांग की। वह युवक को बार-बार फोन कर फोटो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दे रही है।
युवती की धमकी से परेशान होकर पीड़ित सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने दादरी कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस मामला साइबर क्राइम से जुड़ा बता रही है। इसके बाद मामले को साइबर सेल के लिए भेज दिया है।
आधार कार्ड की फोटो से छेड़छाड़ कर रकम मांगी
उधर एक अन्य मामले में साइबर अपराधी ने व्यापारी के आधार कार्ड पर लगी फोटो से छेड़छाड़ कर न्यूड फोटो के साथ जोड़ दिया। व्यापारी और उसके परिजन को फर्जी फोटो भेजकर ब्लैकमेल करते हुए रकम मांगनी शुरू कर दी। सेक्टर-24 पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-22 निवासी पीड़ित ने बताया कि रविवार को उनके पास अज्ञात नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आई। कॉलर ने खुद को लोन कंपनी का रिकवरी एजेंट बताया। उसने कहा कि लोन की किस्त बकाया है। पीड़ित ने कहा कि उसने कभी कोई लोन नहीं लिया। इस पर आरोपी ने कहा कि वह जल्द उसके बैंक खाते में दो हजार रुपये भेज दे। ऐसा न करने पर वह उसे बदनाम कर देगा। पीड़ित द्वारा रुपये देने से मना करने पर आरोपी ने आधार कार्ड पर लगे फोटो से सॉफ्टवेयर के जरिये छेड़छाड़ उसे न्यूड फोटो के साथ जोड़ दिया। उस फोटो को आरोपी ने पीड़ित और उसके माता-पिता को भेज दिया।
पीड़ित ने जब इंटरनेट बंद कर दिया तो सामान्य कॉल करके धमकी देने लगा। पीड़ित को आशंका है कि जालसाज ने उनका मोबाइल फोन हैक करके मोबाइल नंबरों की सूची प्राप्त कर ली है। इसके जरिये वह ब्लैकमेल कर रहा है