नोएडा से 11वीं के चार छात्र लापता, बुधवार से नहीं दिखे; स्कूल प्रशासन की लापरवाही आई सामने
- स्कूल के प्राचार्य राजीव कुमार का कहना है कि चारों छात्र स्कूल के मुख्य गेट से बाहर नहीं गए हैं। सीसीटीवी फुटेज में भी छात्र बाहर जाते नहीं दिख रहे हैं।
यूपी के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिले में स्थित गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज से चार छात्रों के लापता होने का मामला सामने आया है। 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले ये चारों छात्र बुधवार से लापता हैं। पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि चारों छात्र सुबह के समय होस्टल में नाश्ते के दौरान स्कूल में नहीं मिले। स्कूल प्रशासन पर लापरवाही बरतते हुए कई घंटे बाद पुलिस को जानकारी देने का आरोप लगा है। यह कॉलेज नोएडा के थाना ईकोटेक- तीन क्षेत्र में आता है।
इस मामले में स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने समय से घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी और 12 घंटे बीत जाने के बाद पुलिस को इस घटना के बारे में बताया।
ईकोटेक-तीन थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छात्रों की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस की तीन टीमें बनाकर छात्रों की तलाश में लगाई गई है।
उधर स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव कुमार का कहना है कि चारों छात्र स्कूल के मुख्य गेट से बाहर नहीं गए हैं। सीसीटीवी फुटेज में भी छात्र बाहर जाते नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि गायब होने वाले चारों बच्चों में से तीन वाणिज्य (कॉमर्स) एवं एक विज्ञान (साइंस) का छात्र है। पुलिस को शक है कि चारों छात्र एक साथ कहीं पर घूमने के लिए निकल गए हैं।