Delhi-Jaipur Highway : दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नॉन स्टॉप फर्राटा भरेंगे वाहन, दिसंबर तक यहां बनेगा एफओबी
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गुरुग्राम के गांव नरसिंहपुर के पास फुटओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण अगले माह तक हो जाएगा। इस एफओबी की निर्माण सामग्री इंदौर की एक स्टील कंपनी में तैयार की जा रही है। अगले 10 दिन में यह सामग्री गुरुग्राम पहुंच जाएगी।
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गुरुग्राम के गांव नरसिंहपुर के पास फुटओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण अगले माह तक हो जाएगा। इस एफओबी की निर्माण सामग्री इंदौर की एक स्टील कंपनी में तैयार की जा रही है। अगले 10 दिन में यह सामग्री गुरुग्राम पहुंच जाएगी। इसके साथ एफओबी निर्माण की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस एफओबी के निर्माण में करीब 1.36 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा।
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की मोबिलिटी शाखा की तरफ से हीरो होंडा चौक के समीप इस एफओबी को तैयार करवाया जा रहा है। सेक्टर-37, खांडसा, नरसिंहपुर का औद्योगिक क्षेत्र होने के चलते इस एफओबी की बहुत अधिक आवश्यकता इस जगह पर है। एफओबी नहीं होने के कारण लोग इस हाईवे पर लगी ग्रिल को पार करते हैं, जिससे सड़क हादसा होने का डर बना रहता है या उन्हें दूसरी तरफ विकसित कॉलोनियों तक पहुंचने के लिए हीरो होंडा चौक तक आना पड़ता है।
मोबिलिटी शाखा के मुख्य महाप्रबंधक आरडी सिंघल का कहना है कि नरसिंहपुर गांव के पास एफओबी की बहुत अधिक आवश्यकता है। सर्वे के बाद इस एफओबी को तैयार किया जा रहा है। इससे हाईवे को पार करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।
ओल्ड दिल्ली रोड पर भी फुटओवर ब्रिज तैयार होगा
ओल्ड दिल्ली रोड पर मारुति सुजुकी के सहयोग से जीएमडीए की तरफ से सेक्टर-18 में इस कंपनी के गेट के पास एफओबी का निर्माण किया जाएगा। इस सिलसिले में गुरुवार को जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए.श्रीनिवास की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। सीएसआर फंड के तहत इस एफओबी का निर्माण किया जाएगा। 37 मीटर लंबे इस एफओबी में एस्केलेटर और सीढ़ियां लगाई जाएंगी। ए.श्रीनिवास ने आदेश जारी किए कि इस एफओबी पर सौर ऊर्जा से संचालित लिफ्ट लगाई जाए। मौजूदा डीपीआर के तहत निर्माण नौ महीने के अंदर हो जाएगा, जिसमें करीब पौने छह करोड़ रुपये की लागत आएगी।