हवा में उड़ गई BMW, चिंगारी भी निकली; गुरुग्राम के वायरल वीडियो पर कार ड्राइवर ने क्या कहा
Viral Video: क्या आपने कभी हवा में उड़ती हुई बीएमडब्ल्यू देखी है। शायद नहीं लेकिन दिल्ली से सटे गुरुग्राम में ऐसा हुआ है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गुड़गांव के पॉश इलाके में एक स्पीड ब्रेकर यात्रियों की नाराजगी का कारण बन रहा है।
क्या आपने कभी हवा में उड़ती हुई बीएमडब्ल्यू देखी है। शायद नहीं लेकिन दिल्ली से सटे गुरुग्राम में ऐसा हुआ है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गुड़गांव के पॉश इलाके में एक स्पीड ब्रेकर यात्रियों की नाराजगी का कारण बन रहा है, क्योंकि इससे कारें हवा में ‘उड़ने’ लगती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए फुटेज में गोल्फ कोर्स रोड पर खराब तरीके से बनाए गए स्पीड ब्रेकर की वजह से एक लग्जरी बीएमडब्ल्यू और भारी ट्रकों सहित कई वाहन हवा में उछलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में क्या है
दरअसल गोल्फ कोर्स रोड पर ट्रैफिक को स्लो करने के लिए एक पैदल यात्री क्रॉसिंग बनाया गया था, लेकिन पूरा होने से पहले ही इसका काम रुक गया। ऐसे में कंक्रीट वाली स्पीड ब्रेकर आने-जाने वाली गाड़ियों की परेशानी का कारण बन गया है और इससे दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया है। वायर वीडियों में दिख रहा है कि एक BMW ड्राइवर तेज रफ्तार कार में ब्रेक मारने की कोशिश करता है जिससे कार कुछ सेकेंड के लिए हवा में उछल जाती है और फिर दोबारा सड़क पर आ जाती है। तेजी से सड़क पर आने की वजह से उससे चिंगारी निकलती भी दिखाई देती है। एक ट्रक को भी वीडियो में संतुलन खोते देखा जा सकता है।
उड़ती बीएमडब्ल्यू के ड्राइवर ने क्या कहा
सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद से वीडियो को आठ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वायरल वीडियो में जो बीएमडब्ल्यू सेडान कार दिख रही है उसके ड्राइवर ने कमेंट सेक्शन में घटना को लेकर बात की। उसने कहा कि यह घटना 27 अक्टूबर को गोल्फ कोर्स रोड, गुड़गांव में हुई थी। बीएमडब्ल्यू के मालिक विपिन ने कहा कि ऐसा स्पीड ब्रेकर होना 'अपराध' है जिसे ड्राइवर देख नहीं सकते। यह मेरे साथ कल हुआ था। ऐसी सड़कों पर बिना किसी निशान के स्पीड ब्रेकर बनाना अपराध है।
यूजर्स ने क्या कहा
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, 'गुड़गांव बिगिनर्स के लिए नहीं है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ऐसे महान इंजीनियरों को सलाम।' तीसरे यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, 'उन्होंने वाहनों को मुफ्त में उड़ाने की कला हासिल कर ली है। बहुत बढ़िया काम।' चौथे यूजर ने लिखा, 'ये वाहन ट्रैफिक लाइट के सामने होने चाहिए ताकि हरी बत्ती होने पर कोई भी व्यक्ति तेज गति से वाहन न चलाए। हाईवे मर्जिंग या बीच में जहां कोई स्पलिट (विभाजन) हो, वहां नहीं होने चाहिए।'