Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Five interchange stations will be built on Namo Bharat Train route in Gurugram, see all stops

Namo Bharat : गुरुग्राम में नमो भारत ट्रेन के रूट में बनेंगे 5 इंटरचेंज स्टेशन, देखें कहां-कहां होंगे स्टॉप

नमो भारत ट्रेन में पांच इंटरचेंज स्टेशन का निर्माण होगा। ये ट्रेन साइबर सिटी और हीरो होंडा चौक पर ओल्ड गुरुग्राम में प्रस्तावित मेट्रो से जुड़ेगी। राजीव चौक पर भोंडसी से स्टेशन तक प्रस्तावित मेट्रो में जुड़ेगी।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। दीपक आहूजाWed, 20 Nov 2024 02:35 PM
share Share

गुरुग्राम में नमो भारत ट्रेन रूट में पांच इंटरचेंज स्टेशन का निर्माण होगा। ये ट्रेन साइबर सिटी और हीरो होंडा चौक पर ओल्ड गुरुग्राम में प्रस्तावित मेट्रो से जुड़ेगी। राजीव चौक पर भोंडसी से स्टेशन तक प्रस्तावित मेट्रो में जुड़ेगी। सेक्टर-56 से पचगांव तक प्रस्तावित मेट्रो से यह गांव खेड़की दौला और पचगांव में जुड़ेगी। राजीव चौक और गांव खेड़की दौला में प्रस्तावित आईएसबीटी की तरफ नमो भारत ट्रेन का गेट बनाया जाएगा।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम लिमिटेड (एनसीआरटीसी) ने यह जानकारी गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) के साथ साझा की है। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के संचालन को लेकर विस्तृत डिजाइन सलाहकार को नियुक्त किया है। सामान्य सलाहकार नियुक्त करने की प्रक्रिया के तहत 30 नवंबर को टेंडर खोला जाएगा। मेट्रो का काम शुरू करने से पूर्व जीएमआरएल ने एनसीआरटीसी से नमो भारत ट्रेन के स्टेशन से जुड़ी जानकारी मांगी थी।

पुरानी डीपीआर में बदलाव

एनसीआरटीसी के मुख्य अभियंता प्रकाश सिंह ने जीएमआरएल के प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रशेखर खरे को पत्र लिखकर बताया है कि नमो भारत ट्रेन की पुरानी डीपीआर में बदलाव किए हैं। नई डीपीआर के तहत दिल्ली के एरो सिटी से साइबर सिटी की तरफ दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दाईं तरफ में नमो भारत ट्रेन आएगी। साइबर सिटी में ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो, नमो भारत ट्रेन और रैपिड मेट्रो का एक्सटेंज स्टेशन बनेगा। इसके बाद यह बाईं तरफ से इस हाईवे पर इफको चौक और सिग्नेचर टावर चौक को पार करेगी।

एक्सचेंज स्टेशन बनेगा

राजीव चौक पर दाईं तरफ में स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। भोंडसी से रेलवे स्टेशन तक प्रस्तावित मेट्रो और प्रस्तावित आईएसबीटी के तहत एक्सचेंज स्टेशन बनेगा। एरो सिटी से राजीव चौक तक 15.18 किलोमीटर की नमो भारत ट्रेन में 9.30 किलोमीटर का हिस्सा भूमिगत होगा। साइबर सिटी में भूमिगत स्टेशन बनेगा। हीरो होंडा चौक पर ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के साथ इंटरचेंज स्टेशन बनेगा।

एक चरण में निर्माण

22 अक्टूबर को आवास एवं शहरी मंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बीच नमो भारत ट्रेन को लेकर बैठक हुई थी। इसमें फैसला हुआ कि सराय काले खां से लेकर धारूहेड़ा तक नमो भारत ट्रेन का निर्माण एक चरण में किया जाएगा।

यहां बनाए जाएंगे स्टेशन

दिल्ली के सराय काले खां, आईएनए, मुनिरका, एरो सिटी में नमो भारत ट्रेन के स्टेशन बनेगा। गुरुग्राम में साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पचगांव, बिलासपुर चौक और धारूहेड़ा में स्टेशन बनेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें