ग्रेटर नोएडा के प्राइवेट हॉस्पिटल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बेकाबू फायर से हड़कंप
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अस्पताल में बृहस्पतिवार सुबह अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग लगने की वजह ट्रांसफार्मर में होने वाला शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अस्पताल में बृहस्पतिवार सुबह अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना मिलने पर अस्पताल कर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। घटना में किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है।
अस्पताल में आग लगने की घटना का एक वीडियो भी सामने आया। इसमें दिखाई दे रहा है कि आग हॉस्पिटल की पहली मंजिल पर लगी है, जिसे कुछ लोग बुझाते हुए नजर आए। वहीं नीचे खड़ी एक बाइक में भी आग लगी हुई दिखाई दी, जिसे कुछ लोग खींचकर अस्पताल से दूर करते हुए नजर आए। आग लगने की घटना मिलते ही लोगों ने आग बुझाने की कोशिश शुरू की। अन्य वीडियो में लोगों के हाथों में फायर एक्सटिंग्विशर (अग्निशामक यंत्र) देखा जा रहा है, जिसकी मदद से लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे।
बाद में सामने आया कि ग्रेनो वेस्ट में इटेडा के समीप बने जिस निजी अस्पताल में आग लगी थी। वहां अस्पताल के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लगी थी। ट्रांसफार्मर में आग लगने से उसकी चिंगारियां अस्पताल के छज्जे पर जा गिरी थी। इस कारण अस्पताल की पहली मंजिल के बाहरी हिस्से में आग लग गई। इससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। फायर विभाग की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग की चिंगारी से अस्पताल के बाहर खड़ी एक बाइक भी जल गई।
इस मामले में एफएसओ प्रदीप कुमार का कहना है कि ट्रांसफार्मर में लगी आग के कारण स्वास्थम अस्पताल की पहली मंजिल में आग लगी थी। इस आग से नीचे खड़ी एक बाइक भी जल गई थी। हमने दमकल की गाड़ी भेजकर आग को काबू में पा लिया है। इसमें किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
खबर में पीटीआई के इनपुट भी शामिल हैं।