Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Congress leader Sandeep Dixit accused Punjab Police of spying, met LG and made several complaints

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने पंजाब पुलिस पर लगाया जासूसी का आरोप, LG से मिलकर की कई शिकायतें

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने राजधानी दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात करके पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और वर्तमान सीएम आतिशी समेत आम आदमी पार्टी की शिकायतें रखीं। जासूसी का आरोप भी लगाया है।

Ratan Gupta एएनआई, नई दिल्लीThu, 26 Dec 2024 01:43 PM
share Share
Follow Us on

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने राजधानी दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात करके दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और वर्तमान सीएम आतिशी समेत आम आदमी पार्टी की शिकायतें रखीं। ये शिकायतें चिट्ठियों के जरिए उन्हें सौंपी गई हैं। इन शिकायतों में संदीप दीक्षित ने 2100 रुपए वाली स्कीम, लोगों से फॉर्म भरवाने, उनका डाटा एकट्ठा करने, सीएम के हस्ताक्षर जैसे मामले रखे। इसके साथ ही आरोप लगाया है कि पंजाब पुलिस के कुछ लोग उनकी जासूसी कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि कांग्रेस नेता ने क्या शिकायतें रखीं...

2100 वाली स्कीम और चार सौ बीसी का आरोप

आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं ने दिल्ली में एक शगूफा छोड़ा है कि दिल्ली में हजार रुपए की स्कीम एक्जिस्ट करती है। इसमें लोगों को एक हजार रुपया मिलेगा और महीने-दो महीने बाद जब चुनाव तिबारा जीतकर आते हैं, तो 2100 रुपए मिलेगा। कल दिल्ली सरकार का एक इश्तिहार आया, उसने ये प्रूफ कर दिया कि ऐसी कोई स्कीम नहीं थी। इसका मतलब दिल्ली की मुख्यमंत्री और केजरीवाल फरेब कर रहे हैं। और किसी फरेबी स्कीम के अंतर्गत अगर आप लोगों का डेटा लें, तो ये धोखाधड़ी का मामला बनता है। इसे हमलोग सामान्य हिन्दी में चार सौ बीसी कहते हैं।

ये भी पढ़ें:केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर ऐक्शन, हिरासत में लिया

पूर्व सीएम के हस्ताक्षर और फॉर्म भरवाने का मुद्दा

दूसरी शिकायत मैंने ये बताई कि इस नाम पर फॉर्म भरवाए जा रहे हैं, जो स्कीम एग्जिस्ट ही नहीं करती है। उसका फॉर्म आप कैसे भरवा सकते हैं। ये भी अपने आप में बहुत बड़ा क्राइम है। इसमें एक और बात है कि एक-दो जगहों से हमें खबर मिली है कि इसमें एक कार्ड दिया जा रहा है, जिसमें पूर्व सीएम का नाम है और उसके ऊपर उनके दस्तखत हैं। मैंने जब उनके हस्ताक्षर को पुराने वाले से देखे तो वो कंपेयर (तुलना) नहीं होते हैं। इस तरह कांग्रेस नेता ने कहा कि या तो कोई धोखाधड़ी करके उनके नाम पर दस्तखत कर रहा है या फिर ये उसे परमिट कर रहे हैं, उनके नाम का शाइन करने के लिए।

फरेब करके इकट्ठे किया डाटा वापस लिया जाए

इसके बाद हमने एलजी साहब को बताया कि इतनी महिलाओं के पास जाकर इन लोगों ने उनका डेटा लिया है। अगर चोरी से फरेब से कोई डाटा एकट्ठा हुआ है तो ये डाटा सरकार को आम आदमी पार्टी से लेना चाहिए। इसके बाद हमने कहा कि अगर ये जांच सही होती है तो, दिल्ली पुलिस की तरफ से आदेश देना चाहिए कि आगे से ऐसी कोई भी एक्टिविटी ना हो। क्योंकि इसमें बड़ी मात्रा में फरेबी का काम किया गया है।

ये भी पढ़ें:क्यों केजरीवाल के घर के बाहर जुट गई इमामों की भीड़, किस बात से नाराज; चेतावनी भी

पंजाब पुलिस पर लगाया जासूसी का आरोप

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस के जासूस कह लीजिए या स्पाय कहिए, कुछ लोग दिल्ली और मेरे घर के आसपास भेजे गए हैं। इन्हें राजनीतिक सूचनाएं एकट्ठा करने के लिए भेजा गया है। मैंने एलजी साहब से इस मसले पर निवेदन किया है कि वो पंजाबी डीजीपी से बात करें और अगर ऐसी कोई बात हो तो उसे रुकवाएं। इसके बाद कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमें जानकारी मिली है कि पंजाब पुलिस के संरक्षण में दिल्ली में बहुत सारा कैश भेजा जा रहा है। इसके लिए हमने एलजी साहब से गाड़ियों की तलाशी लेने के लिए कहा है ताकि आप सतर्क हो जाएं।

कांग्रेस नेता ने बताया कि एलजी साहब ने हमें आश्वासन दिया है कि हम इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जांच कराएंगे। इनसे जुड़े साक्ष्य और तथ्य सही पाए जाने पर इससे जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में 2 दिन होगी तेज बारिश, साथ में चलेंगी तूफानी हवाएं; IMD का येलो अलर्ट
ये भी पढ़ें:क्या सिर्फ पीले कार्ड से मिल जाएगा पैसा, महिला सम्मान योजना की पूरी बात समझिए
अगला लेखऐप पर पढ़ें