Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Fight for show, alliance between Congress and AAP BJP spoke on the bickering between the two

दिखावे की लड़ाई, कांग्रेस और आप में गठबंधन: दोनों में तू-तू मैं-मैं पर बोली BJP

दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव में आप और कांग्रेस साथ-साथ नहीं दिख रही है। इसे लेकर दोनों में तू-तू मैं-मैं वाली स्थिति बनी हुई है। बयानबाजी के बीच बीजेपी नेता और दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान सामने आया है।

Ratan Gupta पीटीआई, नई दिल्लीThu, 26 Dec 2024 05:10 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव में आप और कांग्रेस साथ-साथ नहीं दिख रही है। इसको लेकर दोनों में तू-तू मैं-मैं वाली स्थिति बनी हुई है। लगातार होती बयानबाजी के बीच बीजेपी नेता और दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान सामने आया है। उन्होंने इसे दिखावे की लड़ाई बताते हुए कहा कि ये कांग्रेस और आप का गठबंधन ही है। आइए जानते हैं कि सचदेवा ने केजरीवाल और आतिशी पर हमलावर होते हुए और क्या कुछ कहा....

सचदेवा ने कहा कि दिल्ली को पहले 15 साल कांग्रेस ने लूटा और अब 12 साल से अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार लूट रही है। ये दिल्ली को बरबाद करने का काम कर रहे हैं। आज जब इन दोनों को लग रहा है कि हम चुनाव हार रहे हैं। तो एक वर्ग विशेष का वोट हासिल करने के लिए होड़ लगी हुई है कि हम कैसे अपनी थोड़ी सी खोई हुई जमीन बचा सकें।

ये भी पढ़ें:क्या सिर्फ पीले कार्ड से मिल जाएगा पैसा, महिला सम्मान योजना की पूरी बात समझिए

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैं आतिशी और केजरीवाल दोनों लोगों से पूछता हूं कि उस समय लोकसभा चुनावों में तुम्हारी गैरत कहां थी, जब दोनों एक दूसरे को गले में उठाए-उठाए घूम रहे थे। अरविंद केजरीवाल अपनी गाड़ियों में कांग्रेस वालों को घुमा रहे थे। सचदेवा ने हमलावर होते हुए कहा उस समय तुम्हें डूबकर मर जाना चाहिए था, जो बातें आज तुम लोग कर रहे हो। तुम्हारी आंखों का पानी मर चुका है, तुम्हारी गैरत मर चुकी है।

एक दूसरे का हाथ थामने वाले, इंडी गठबंधन के साथ फोटो खिचाने वाले, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने वाले ये अरविंद केजरीवाल और आतिशी मार्लेना उस समय तुम लोग क्या कर रहे थे। सचदेवा ने कहा कि आज जब दिल्ली में संभावित हार दिखाई दे रही है, तो एक-दूसरे को गाली देकर कैसे बीजेपी को रोक सकते हैं।

सचदेवा बोले कि मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि आप और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दिल्ली की जनता इनमें से किसी भी पार्टी को वोट देती है, अगर कांग्रेस को देती है तो वो वोट आप को जाता है, अगर आप को देती है तो वो वोट कांग्रेस को जाता है। क्योंकि इन दोनों ने फिर गठबंधन करना है। दोनों ने दिल्ली को लूटा है और आज दिखाने के लिए कुश्ती लड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में कांग्रेस से एक 'अहसान' का बदला चाहती थी AAP, उम्मीद टूटने से बिफरी
ये भी पढ़ें:दिल्ली में प्रशासनिक फेरबदल,LG सक्सेना ने 3 जिलों के DCP व 4 ADCP का किया तबादला
ये भी पढ़ें:केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर ऐक्शन, हिरासत में लिया
अगला लेखऐप पर पढ़ें