Hindi Newsएनसीआर न्यूज़mukhyamantri mahila samman yojana all about registration and yellow card

क्या सिर्फ पीले कार्ड से मिल जाएगा पैसा, दिल्ली में महिला सम्मान योजना की पूरी बात समझिए

दिल्ली में 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' को लेकर घमासान छिड़ गया है। विधानसभा चुनाव से पहले इस योजना को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच खूब आरोप प्रत्यारोप चल रहा है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Dec 2024 10:23 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' को लेकर घमासान छिड़ गया है। विधानसभा चुनाव से पहले इस योजना को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच खूब आरोप प्रत्यारोप चल रहा है। एक तरफ जहां बड़ी संख्या में महिलाएं अपना 'रजिस्ट्रेशन' कराने में जुटी हैं तो दूसरी तरफ दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक पब्लिक नोटिस निकालकर जो चेतावनी जारी की उसके बाद इस प्रक्रिया पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। यदि आपके मन में भी 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना', पीले कार्ड और रजिस्ट्रेशन को लेकर कोई कंफ्यूजन है तो आप यहां हर बात को बारीकी से समझ सकते हैं।

पहला सवाल- क्या है मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना?

मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की घोषणा दिल्ली सरकार ने 2024-2025 के बजट में की थी। हालांकि, इसे लागू करने की घोषणा 12 दिसंबर को ही की गई है। योजना को कैबिनेट की मंजूरी दिए जाने की घोषणा करते हुए 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि 1000 रुपए मासिक सहायता की योजना को मंजूरी दे दी गई है। लेकिन पैसा चुनाव बाद ही आ पाएगा। उन्होंने लगे हाथ यह भी घोषणा की कि चुनाव बाद महिलाओं को 1000 नहीं बल्कि 2100 रुपए दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:पुलिस तक पहुंची 'महिला सम्मान योजना' की शिकायत, हो रही जांच

दूसरा सवाल- क्या योजना का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है?

इस सवाल के सही जवाब पर अभी विवाद है। एक तरफ जहां अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी ने कहा कि योजना का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है तो दूसरी तरफ दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से कहा गया कि नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। उधर, भाजपा भी सीएम आतिशी को चुनौती दे रही है कि यदि नोटिफिकेशन जारी हो चुका है तो उसे सार्वजनिक किया जाए।

तीसरा सवाल- अभी जो पीला कार्ड मिल रहा है क्या वही असली रजिस्ट्रेशन है, इसी से मिल जाएगा पैसा?

आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले महिलाओं को पीले कार्ड का वितरण शुरू किया है जिसे रजिस्ट्रेशन कहा जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या जिसे पीला कार्ड मिल गया उसे अब आगे कुछ करने की जरूरत नहीं, क्या इसी से पैसा मिल जाएगा? तो इसका जवाब है नहीं। बुधवार को खुद पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कके दौरान कहा कि यह पार्टी की ओर से किया जा रहा 'रजिस्ट्रेशन' है। वहीं, राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि यह डेटा पार्टी एकत्रित कर रही है, जो यह जानने के लिए है कि कितनी महिलाएं इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं। पूरी बात को समझने के लिए पहले आपको यह बात ध्यान रखनी होगी कि पार्टी और सरकार में क्या अंतर है। अभी जो पीले कार्ड का वितरण किया जा रहा है वह आम आदमी पार्टी कर रही है, दिल्ली सरकार नहीं।

चौथा सवाल- यदि आप जीत गई तो दोबारा होगा रजिस्ट्रेशन?

जी हां, यदि विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत हो गई तो सरकार को 2100 रुपए मासिक सहायता की योजना को मंजूरी देनी होगी। इस मंजूरी के बाद नोटिफिकेशन जारी होगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की जाएगी। यह सब हो जाने के बाद महिलाओं को अपना बैंक डिटेल, आधार नंबर और फोन नंबर आदि के जरिए पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

पांचवां सवाल- क्या पीला कार्ड मिल जाना लाभार्थी बनने की योग्यता है?

जी नहीं, पीला कार्ड तो अभी उन सभी महिलाओं को दिया जा रहा है जो दिल्ली की वोटर हैं। लेकिन योजना में कुछ और शर्तें भी हैं, जैसे कि महिला सरकारी नौकर में ना हो, टैक्सपेयर ना हो, पेंशनधारक ना हो आदि। अभी पीला कार्ड देते हुए इन योग्यताओं की जांच नहीं की जा रही है।

छठा सवाल- महिला एवं बाल विकास विभाग ने क्यों कहा कि फ्रॉड हो सकता है?

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी पब्लिक नोटिफिकेशन में कहा गया कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ, इसलिए यह योजना अभी अस्तित्व में नहीं है और जो योजना अस्तित्व में ही नहीं उसके लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकता है। यह भी कहा गया है कि जब भी ऐसी योजना लागू होगी रजिस्ट्रेशन महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोर्टल पर कराया जाएगा। विभाग की ओर से कहा गया है कि यदि कोई आप किसी को पर्सनल डेटा दे रहे हैं तो ऐसा अपने रिस्क पर करें क्योंकि इनका दुरुपयोग हो सकता है, साइबर क्राइम/डिजिटल फ्रॉड भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें:महिला सम्मान योजना अभी लागू ही नहीं, कागज दिया तो फ्रॉड हो सकता है: दिल्ली सरकार
अगला लेखऐप पर पढ़ें