Hindi Newsएनसीआर न्यूज़farmers eligibility list of 13 villages prepared for six percent abadi plots allotment to farmers in Greater Noida

किसानों के लिए गुड न्यूज, 6 फीसदी प्लॉट आवंटन के लिए ग्रेटर नोएडा के 13 गांवों की पात्रता सूची तैयार

जमीन अधिग्रहण के एवज में किसानों को मिलने वाले छह फीसदी विकसित भूखंड के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 13 गांवों की पात्रता सूची तैयार कर ली है। प्राधिकरण को क्षेत्र के 39 गांवों में लगभग 4200 किसानों की पात्रता सूची तैयार करनी है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 12:51 PM
share Share

जमीन अधिग्रहण के एवज में किसानों को मिलने वाले छह फीसदी विकसित भूखंड के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सिरसा, डाढ़ा, जुनपत, सैनी, पतवाड़ी, थापखेड़ा समेत 13 गांवों की पात्रता सूची तैयार कर ली है। अब नियोजन विभाग जमीन की उपलब्धता के आधार पर भूखंड आवंटन का काम करेगा। इसके लिए गांव के आसपास जमीन की तलाश की जा रही है। क्षेत्र के 39 गांवों में लगभग 4200 किसानों की पात्रता सूची तैयार करनी है।

दरअसल, जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसान पिछले कई सालों से छह फीसदी आबादी भूखंड का इंतजार कर रहे हैं। बड़ी संख्या में ऐसे किसान भी हैं, जिनकी पात्रता तय नहीं हुई है। इसको लेकर किसान आए दिन धरना-प्रदर्शन करते रहते हैं।

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के नेतृत्व में प्राधिकरण दफ्तर पर अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। किसानों की समस्या का समाधान किए बिना अधिसूचित क्षेत्र में आने वाले अन्य गांवों के किसान प्राधिकरण को जमीन देने को तैयार नहीं हैं। इसको देखते हुए पात्रता सूची तैयार करने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक, 13 गांवों की पात्रता सूची तैयार कर नियोजन विभाग को भेज दी गई है। बाकी बचे गांवों में कैंप लाकर पात्रता सूची तैयार की जा रही है।

क्या है पात्रता सूची

प्राधिकरण का भूलेख विभाग निरीक्षण करता है कि किस किसान की कितनी जमीन ली गई है। उसके एवज में कितने मीटर का आबादी भूखंड मिलना है। फिर यह सूची नियोजन विभाग में जाती है। जमीन की उपलब्धता के आधार पर भूखंड लगाया जाता है। कब्जा दिलाने का काम परियोजना विभाग करता है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने कहा, ''छह फीसदी आबादी भूखंड आवंटित करने के लिए किसानों की पात्रता सूची तैयार की जा रही है। 13 गांवों की पात्रता सूची तैयार कर ली गई है। अब नियोजन विभाग जमीन की उपलब्धता के हिसाब से भूखंड लगाएगा। प्राधिकरण किसानों की समस्याओं का निस्तारण करने का काम कर रहा है।''

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें