Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादStrict Action Against Unauthorized Vehicles in Political Campaigns in Faridabad

बिना अनुमति के प्रचार करने वाले वाहन के खिलाफ होगी कार्रवाई

फरीदाबाद में जिला निर्वाचन कार्यालय ने चेतावनी दी है कि यदि राजनीतिक दलों या प्रत्याशियों द्वारा बिना अनुमति किसी वाहन का प्रचार किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सामान्य पर्यवेक्षक राघव लंगर ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 18 Sep 2024 04:30 PM
share Share

फरीदाबाद। जिला निर्वाचन कार्यालय की अनुमति के बिना अनुमति के कोई वाहन राजनीतिक दलों अथवा प्रत्याशियों के प्रचार करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चुनावी प्रक्रिया को शांति प्रिय, व्यवस्थित व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने में पुलिस-प्रशासन अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। यह बात पृथला व बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक राघव लंगर ने कही। वह बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में पुलिस पर्यवेक्षक संदीप सिंह चौहान आईपीएस व एनआईटी व फरीदाबाद के सामान्य पर्यवेक्षक बिभूति रंजन चौधरी सहित बड़खल क्षेत्र व तिंगाव विधान सभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक गीता सिंह चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन की संयुक्त भागीदारी को लेकर उठाए जा रहे कदमों की समीक्षात्मक बैठक कर रहे थे। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने चुनावी प्रक्रिया को लेकर किए गए प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सुरक्षा पहलुओं के बारे में पुलिस आयुक्त ओपी नरवाल ने जानकारी दी। बैठक में डीसीपी अभिषेक जोरवाल, एडीसी डॉ.आनंद शर्मा, सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, एसडीएम बड़खल अमित मान, एचएसवीपी एस्टेट अधिकारी सिद्धार्थ दहिया व सीटीएम अंकित कुमार उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें