Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादSpeeding Water Tanker Hits and Drags 2 5-Year-Old Boy in Faridabad Leads to Death

घर के बाहर खड़े बच्चे की बेकाबू टैंकर ने जान ली

फरीदाबाद के एसजीएम नगर में एक तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने ढाई साल के बच्चे सुमित को टक्कर मारकर करीब 20 मीटर तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है और जांच कर रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 17 Sep 2024 05:53 PM
share Share

फरीदाबाद। एसजीएम नगर की गली नंबर-10 में तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने एक ढाई साल के बच्चे को टक्कर मारते हुए करीब 20 मीटर तक घसीटा। इससे बच्चे की मौत हो गई। मासूम की पहचान सुमित के रूप में हुई है। एसजीएम नगर थाना की पुलिस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बच्चे के पिता हरिओम ने शिकायत में बताया है कि वह एसजीएम नगर स्थित गली नंबर-10 में परिवार के साथ रहते हैं। वह एक निजी कंपनी में ठेके पर वाहनों में रंग-रोगन का काम करते हैं। उनके दो बच्चे हैं। बेटी पूजा करीब चार साल छह महीने की है। जबकि सुमित की उम्र करीब दो साल छह महीने थी। हादसे के दौरान सुमित घर के बाहर खड़ा था। तभी गलियों में आपूर्ति करने वाला पीने के पानी का टैंकर सुमित को टक्कर मार दिया। सुमित टैंकर के निचले भाग में फंस गया। चालक लापरवाही बरतते हुए तेज रफ्तार में सुमित को करीब 20 मीटर तक घसीटता आगे तक ले गया। यह देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया और टैंकर को रूकवा कर चालक को पकड़ लिया। इसके तुरंत बाद सुमित के टैंकर के निचले हिस्से से बाहर निकालकर बीके अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस टैंकर को जब्त कर जांच में जुटी है।

साथ ही मामला दर्जकर चालक दादू राम उर्फ रोहित नामक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी माफिया चोरी-छिपे बोरिंग कर रहे हैं।

बीस मीटर तक घसीटता चला गया टैंकर चालक

तेज रफ्तार में टैंकर चालक ने बच्चे सुमित को टक्कर मार दी और उसे 20 मीटर तक घसीटा, इससे उसकी जान चली गई। पीड़ित ने बताया कि उनके गली में रोजाना अवैध रूप से पीने के पानी बेचने के लिए काफी संख्या में टैंकरों का आवागमन होता है। चालक अपने वाहन के पीछे पानी की टंकी लादकर गली में उसे ऊंचे दर पर बेचते हैं। साथ ही वह तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें