Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादSmart City Road Woes and Waterlogging Issues Emerge as Key Election Topics in Faridabad

स्मार्ट सिटी की बदहाल सड़कें बन रही चुनावी मुद्दा

फरीदाबाद में विधानसभा चुनावों के दौरान स्मार्ट सिटी की टूटी सड़कों और जलभराव की समस्या प्रमुख मुद्दे बन गए हैं। मतदाता अब उम्मीदवारों से सड़कें दुरुस्त करने की गारंटी मांग रहे हैं। कई क्षेत्रों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 19 Sep 2024 04:31 PM
share Share

फरीदाबाद/बल्लभगढ़, संवाददाता। स्मार्ट सिटी की बदहाल सड़कें विधानसभा के चुनावों में खासी मुद्दा बन रही हैं। इतना ही नहीं जलभराव की समस्या भी उम्मीदवार जोरशोर से उठा रहे हैं। इन समस्याओं को लेकर कई उम्मीदवारों को जनता अब तक कई बार घेर चुकी है, लेकिन उम्मीदवारों के पास उनकी समस्याओं के हल का भरोसा देने के अलावा कोई जवाब नहीं बन रहा है। इतना जरूर है इन समस्याओं से त्रस्त जनता अब सड़कों को दुरूस्त करने की गारंटी मांग रही है। बड़खल विधानसभा के गांव नवादा में जलभराव से परेशान लोगों ने भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलखा को उस समय रोक लिया, जब वह अपने प्रचार के लिए नवादा से निकल रहे थे। मतदाताओं ने उनसे कहा कि वह तो गाड़ी से निकल रहे हैँ, लेकिन गांव के लोग जलभराव से किस प्रकार निकलेंगे। लोगों का आरोप था कि भाजपा के दस साल में यह विकास हुआ है। आखिर भाजपा प्रत्याशी को वहां के हालात देखकर हाथ जोड़कर वहां से चुपचाप निकलना पड़ा। इतना ही नहीं एनआईटी विधानसभा सीट के प्रत्याशी नीरज शर्मा को भी अपने क्षेत्र में होने वाले जलभराव व टूटी सड़कों को लेकर मतदाताओं की नारजगी भी झेलनी पड़ी।

इसी प्रकार बल्लभगढ़ विधानसभा में भी शहर के मुख्य बाजार में बौहरा मिल्स के सामने पिछले काफी वर्षो से बारिश के बाद होने वाले जलभराव से काफी दुकानदार सहित शहर से अंबेडकर चौक की ओर आने-जाने वाले लोग काफी परेशान रहते हैं। दुकानदारों व शहरवासियों का कहना है कि शहर की यह समस्या सबसे बड़ी परेशानी है। जिस कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहर के ही मोहना रोड पर ऊंचा गांव के  सामने बारिश हो या फिर नहीं अक्सर जलभराव रहता है। अब तो वहां गंदगी भी फैलने लगी है। इसी प्रकार जैन कॉलोनी के बूस्टर के सामने अक्सर जलभराव रहता है। चावला कॉलोनी में गुरुग्राम नहर की ओर जाने वाले रास्ते पर अक्सर पानी भर रहता है। नेशनल हाईवे पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने टूटी सड़क ने शहरवासियों को काफी परेशान किया हुआ है। अब शहर की जनता टूटी सड़कों व जलभराव से मुक्ति की गुहार लगा रही है। वह उम्मीदवारों से गारंटी मांग रही हैं कि उनक समस्या का समाधान शीघ्रता से हो।

फरीदाबाद विधानसभा के सेक्टर-13-14 व सेक्टर-16 में सड़कें जगह-जगह से टूटी पड़ी है। सेक्टर-13 की ट्रैफिक लाइट से लेकर बीपीटीपी चौक जाने वाली सड़क पूरी तरह टूटी पड़ी है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं। लेबर चौक से एमबीएन स्कूल तक सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जिनमें थोड़ी बारिश होते ही पानी भर जाता है। ओल्ड़ फरीदबाद सीट के लोग जलभराव और टूटी सड़कों से निजात चाहते हैं।  तिगांव विधानसभा में भी तिलपत सहित कई कॉलोनियों व सेक्टर-88 सहित आसपास के सेक्टरों की सड़कें टूटी पडी है। जिनमें जलभराव भी हुआ पड़ा है। स्थानीय लोगों ने भी इस बार नेताओं से समस्या के समाधान की गारंटी मांगी है। पृथला विधानसभा में मतदाता बल्लभगढ़ से चंदावली से अटाली तक जाने वाली सड़क को दुरूस्त करने की मांग कर रहे हैं। पिछले डेढ साल से बनने वाली सड़क आज तक पूरी नहीं हुई है। लोग इस विधानसभा में उम्मीदवारों से जलभराव व टूटी सड़कों से निजात की गारंटी मांग रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें