सेक्टर 22 और डबुआ कॉलोनी वासियों को मिलेगी जलभराव से निजात
फरीदाबाद में सेक्टर 22, 23 और डबुआ कॉलोनी में जलभराव से निजात पाने के लिए सीवर की सफाई का काम शुरू किया जाएगा। एफएमडीए ने सफाई के लिए टेंडर जारी किए हैं और वीडियोग्राफी के माध्यम से प्रक्रिया की...
फरीदाबाद। बरसात के मौसम से पहले सेक्टर 22, 23 और डबुआ कॉलोनी वासियों को जलभराव से निजात मिलेगी। इन सभी इलाकों में बड़ी मशीनों से सीवर की सफाई कराई जाएगी। जिससे प्रतापगढ़ एसटीपी तक पूर्ण मात्रा में सीवर का पानी पहुंच सके। इसे लेकर एफएमडीए ने तैयारियां शुरु कर दी है। नए साल पर सफाई का काम शुरु कर दिया जाएगा। सोमना मोड से सेक्टर-22, 23 हार्डवेयर चौक और सेक्टर-50 स्थित डबुआ कॉलोनी की मुख्य सड़क पर वर्षों पहले 1200 एमएम की सीवर लाइन डाली गई थी। इन सीवर लाइनों की कई सालों से सफाई नहीं हुई है। जिस कारण कुछ देर बारिश में सड़कों पर जलभराव हो जाता है।सबसे ज्यादा खराब हालत सेक्टर-22, चौक और डबुआ 60 फुट रोड की होती है। इन सड़कों पर घुटनों तक पानी भर जाता है। पानी में गाड़ियां खराब हो जाती है। सड़कों पर लंबा जाम लग जाता है। सबसे अधिक परेशानी पैदल यात्रियों को होती है। इस दौरान उन्हें आवाजाही में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। सड़कों पर दो-दो दिन पानी भरा रहने से बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है।
सफाई के दौरान कराई जाएगी वीडियोग्राफी
एफएमडीए की ओर से सीवर सफाई के लिए टेंडर आमंत्रित किया गया। सफाई कार्य में पादर्शिता बनाए रखने के लिए वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।जीपीएस युक्त तकनीक से सफाई के दौरान देखा जाएगा कि सफाई से कितनी सिल्ट निकल रही है। काम में कहीं कोई लापरवाही तो नहीं बरती जा रही है। सीवर लाइनों की पूर्ण रूप से सफाई होने के बाद बारिश के दौरान सड़कों पर जलभराव नहीं होगा। कुछ ही देर में सड़कों से पानी निकल जाएगा।इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। सफाई कार्य करने वाली एजेंसी एक वर्ष तक सीवर लाइनों का रखरखाव करेंगी। इस बीच यदि सफाई संबंधी कोई समस्या होती है तो दोबारा सफाई कराई जाएगी।
मुख्य सीवर लाइनों की सफाई के लिए टेंडर निकाला गया है। जनवरी में सफाई का कार्य शुरु कर दिया जाएगा। तीन माह में सफाई का लक्ष्य रखा गया है।
विशाल बंसल, मुख्य अभियंता, एफएमडीए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।