Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादPrachi Sharma Shines with Gold in 200m and 400m at Haryana State Tennis Championship

फरीदाबाद लॉन टेनिस में ओवर ऑल चैंपियन बनी

-एथलेटिक्स में भी किया शानदार प्रदर्शन -प्राची शर्मा ने 200 व 400 मीटर दौड़

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 18 Sep 2024 04:26 PM
share Share

-एथलेटिक्स में भी किया शानदार प्रदर्शन -प्राची शर्मा ने 200 व 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।

पंचकूला में बुधवार को संपन्न हुई हरियाणा स्टेट स्कूल लॉन टेनिस प्रतियोगिता में जिले की महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। अंडर-17 व 19 आयुवर्ग में पहला स्थान प्राप्त कर ओवर ऑल चैंपियनशिप अपने नाम की है। जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह और सहायक शिक्षा अधिकारी हरबीर अधाना ने खिलाड़ियों को बधाई दी है। दोनों आयुवर्ग में शामिल सभी छात्राएं डीपीएस सेक्टर-19 की हैं। अंडर-19 आयुवर्ग के क्वार्टरफाइनल में फरीदाबाद का मुकाबला सोनीपत से हुआ। पहले मुकाबले में अदिति त्यागी ने आलिया दहिया को 5-0 और अदिति रावत ने खुशी को 5-0 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबले करनाल की टीम से हुए। मान्या शर्मा ने समृद्धि को 5-2 और अदिति रावत ने प्रीति को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले गुरुग्राम से हुए। पहले मुकाबले में अदिति त्यागी ने केविका सिंह को 6-0 से और दूसरे मुकाबले अदिति रावत ने स्वाति सिंह को 6-2 के अंतर से हराया।

अंडर-17 इहा और आनंदिता की जोड़ी रही अजेय

अंडर-17 आयुवर्ग के पहले क्वार्टर फाइनल में यमुना नगर की इहा जोशी ने आराध्या टंडन को 5-2 से और आनंदिता उपाध्याय ने अनन्या टंडन को 5-0 से मात दी। वहीं सेमीफाइल में इहा जोशी ने करनाल की आशी कश्यप को 5-2 से और दूसरे मुकाबले आनंदिता ने जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए शैरी शर्मा को 5-1 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में गुरुग्राम से हुआ। फरीदाबाद की इहा जोशी ने समीरा कोहली 6-5 के अंतर से और दूसरे मुकाबले में आनंदिता ने मेहर को 6-1 के अंतर से हराया। डीपीएस सेक्टर-19 के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।

एथलेटिक्स में भी किया शानदार प्रदर्शन

अंडर-19 आयुवर्ग की 4 गुणा 100 मीटर रिले और 4 गुणा 400 मीटर दौड़ में भूवि अग्रवाल, कृतिका, याशिका फोगाट व प्राची प्रथम रही। अंडर-17 की 1500 मीटर दौड़ में हन्नी मलिक ने दूसरा और अंडर-19 आयुवर्ग की 200 व 400 मीटर दौड़ में प्राची शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें