Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादInnovative Ramleela in Faridabad Hanuman Flies for Sanjeevani with Modern Technology

रामलीला में हनुमान उड़कर संजीवनी लेने जाएंगे

फरीदाबाद में होने वाली स्मार्ट सिटी की रामलीलाओं में इस बार हनुमान जी संजीवनी लेने उड़ान भरेंगे। सीता हरण में पुष्पक विमान का प्रदर्शन होगा। आयोजक आधुनिक तकनीक का उपयोग कर रहे हैं, जिससे युवाओं में...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 18 Sep 2024 05:36 PM
share Share

फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में होने वाली रामलीलाओं में इस बार हनुमान उड़कर संजीवनी लेने जाएंगे। वहीं सीता हरण वाले प्रसंग में पुष्पक विमान उड़कर लंका पहुंचेगा। रामलीलाओं में तकनीक का भरपूर प्रयोग किया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। रामलीला आयोजकों का मानना है कि रामलीला को आधुनिकता के साथ प्रस्तुत करने से युवाओं में इसके प्रति रोचकता बढ़ेगी। शहर की सबसे प्रसिद्ध श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी द्वारा सीता हरण वाले प्रसंग में तारों का प्रयोग करके पुष्पक विमान 60 फुट ऊंचाई पर उड़ता दिखाई देगा। वहीं संजीवनी बूटी लाने वाले प्रसंग में हनुमान जी द्रोणागिरी पर्वत को हाथों पर रखकर संजीवनी बूटी ले जाते हुए दिखाई देंगे। इसमें भी तारों का प्रयोग करके हनुमान जी को आकाश में उड़ता हुआ दिखाया जाएगा। रामलीला के निर्देशक अनिल चावला ने बताया कि बहुत बड़े स्तर पर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए टाउन पार्क के सामने वाले मैदान पर बहुत बड़ा पंडाल लगाया जाएगा और रामलीला के सभी चरित्रों को सजीव करने के लिए आधुनिकता का पूरा प्रयोग किया जाएगा।

दिल्ली से आए कलाकर तैयार कर रहे हैं मंच

श्री धार्मिक लीला कमेटी द्वारा एनआईटी पांच में रामलीला का आयोजन किया जाएगा। रामलीला के चरित्रों के साथ माहौल को सजीव करने के लिए दिल्ली से आए कलाकार विभिन्न रंगों की फाइबर की शीट का प्रयोग करके मंच तैयार कर रहे हैं। रामलीला के निर्देशक हरीश चंद्र आजाद ने बताया कि इस बार पर्दों के स्थान पर फाइबर शीट का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि वनवास वाले प्रसंग फाइबर की शीटों द्वारा तैयार जंगल दिखाया जाएगा। इससे माहौल सजीव हो उठेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें