Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादFraudulent Visa Scheme Two Arrested for Cheating 24 55 Lakhs in Faridabad

फर्जी वीजा बनाने के आरोप में एक गिरफ्तार

फरीदाबाद में विदेश भेजने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए ठगने के आरोप में राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी और उसके साथी ने एक पीड़ित से 24.55 लाख रुपए लिए और फर्जी वीजा बनाकर दिया। जब पीड़ित...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 18 Sep 2024 05:48 PM
share Share

फरीदाबाद। बदरपुर बार्डर क्राइम ब्रांच की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने और फर्जी वीजा बनाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी का नाम राकेश कुमार है। वह उत्तराखंड के हरिद्वार का रहने वाला है। पांच जुलाई 2023 को सिटी बल्लभगढ़ थाने में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी व उसके साथियों ने फरीदाबाद के रहने वाले दो व्यक्तियों को विदेश भेजने के नाम पर उनसे 24.55 लाख रुपए ठग लिए थे। इस मामले में पुलिस ने सतेंद्र नाम के आरोपी को चार सितंबर को गिरफ्तार किया था। मामले में शिकायतकर्ता की मुलाकात आरोपियों के साथ सितंबर 2021 में हुई थी, जिसमें आरोपियों ने पीड़ित और उसके एक साथी को आयरलैंड भेजकर स्टोर में नौकरी दिलवाने का विश्वास दिलाया था और पैसे ऐंठ लिए थे। आरोपी सतेंद्र ने पीड़ित को आयरलैंड का फर्जी वीजा बनाकर दिया और बताया कि सात जनवरी को उनकी टिकट करा दी गई है। लेकिन छह जनवरी को जब वह एयरपोर्ट पहुंचे तो आरोपियों ने फोन करके बताया कि उनकी टिकट कैंसिल कर दी गई है और उन्हें आगे का समय दे दिया गया। इसके बाद यह प्रक्रिया दो-तीन बार चलती रही और बार-बार उनकी टिकट कैंसिल करने की बात कही गई। इसके बाद आरोपियों ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया तो उन्होंने आयरलैंड एंबेसी में ईमेल करके चेक करवाया। इसमें पता चला कि उनका वीजा फर्जी है और आरोपियों ने उनके साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने सतेंद्र के बाद मंगलवार रात राकेश को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें