Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादCyber Thieves Steal 1 75 Lakh from Faridabad Woman s Bank Account via Remote Access

महिला के बैंक खाते से पौने दो लाख निकाले

फरीदाबाद के नंगला इंक्लेव पार्ट-एक में एक महिला के मोबाइल फोन को रिमोट एक्सेस के जरिए साइबर ठगों ने करीब पौने दो लाख रुपये निकाल लिए। आरोपियों ने महिला को एक ऐप डाउनलोड करवाने और ऑनलाइन शॉपिंग में...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 16 Sep 2024 05:48 PM
share Share

फरीदाबाद। नंगला इंक्लेव पार्ट-एक निवासी एक महिला के मोबाइल फोन को रिमोट पर लेकर साइबर ठगों ने बैंक खाते से करीब पौने दो लाख रुपये निकाल लिए। आरोपियों ने पीड़िता से मोबाइल फोन में एक ऐप डाउनलोड कराया था। साथ ही ऑनलाइन खरीदे गए एक ड्रेस को वापस करने पर पैसा रिटर्न करने का झांसा दिया था। साइबर थाना एनआईटी पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि बीते दिनों उन्होंने एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से ड्रेस खरीदा था। लेकिन पसंद नहीं आने पर ऐप पर उसे वापस करने का अनुरोध भेजा। इसके बाद एक युवक तीन-चार दिन उनके घर आया और ड्रेस वापस न ले जाकर, उसका फोटो खीचकर चला जाता था। कारण पूछने पर उसने अपने प्रबंधक का नंबर दिया। प्रबंधक ने मोबाइल फोन पर बात करने के दौरान ऑनलाइन कस्टमर केयर नंबर सर्च करने को कहा। पीड़िता का कहना है कि उन्होंने गूगल से शॉपिंग ऐप का कस्टमर केयर नंबर ढूढ़ा और उसपर बात की। कस्टमर केयर अधिकारी बनकर बात करने वाले व्यक्ति ने 24 घंटे में ड्रेस वापस लेने और उसके पैसे को रिटर्न करने का भरोसा दिया। साथ ही झांसा देकर मोबाइल फोन में हॉपटॉप डेस्क नामक एक ऐप डाउनलोड कराया और मोबाइल फोन को रिमोट पर ले लिया। आरोपियों ने उनके बैंक खाते से करीब 1,75,336 रुपये निकाल लिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें