Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादConstruction of Raja Nahar Singh Cricket Stadium to Begin After Elections in Faridabad

एफएमडीए नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम शुरू कराने के लिए जल्द ही डीपीआर तैयार कराएगा

फरीदाबाद में राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण विधानसभा चुनाव के बाद शुरू होगा। एफएमडीए ने 292 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। स्टेडियम की डीपीआर तैयार करने के लिए टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 18 Sep 2024 04:27 PM
share Share

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) एनआईटी तीन स्थित राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करवाएगा। विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद एफएमडीए की पहली प्राथमिकता स्टेडियम का निर्माण शुरू कराना है। इसके चलते चुनाव के तुरंत बाद डीपीआर के लिए टेंडर आमंत्रित किया जाएगा। डीपीआर में दर्शकों के बैठने की क्षमता सहित कई अन्य चीजों को शामिल किया जा सकता है। बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एफएमडीए की वार्षिक बैठक में राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए 292 करोड़ रुपये की मंजूरी दे चुके हैं। एनआईटी स्थित राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में वर्ष 2006 भारत-इंग्लैंड के बीच अंतिम मुकाबला हुआ था। इसके बाद स्टेडियम में एक भी मुकाबला नहीं हुआ। वर्ष 2018 में स्टेडियम का नए सिरे निर्माण कार्य किया शुरू किया। इस बार स्टेडियम को 75 हजार दर्शकों की क्षमता हिसाब से तैयार किया जा रहा था। इसके लिए करीब 161 करोड़ रुपये बजट मंजूर हुआ था, लेकिन वर्ष 2021 में बजट के अभाव में स्टेडियम का निर्माण कार्य रुक गया था। इसके बाद स्टेडियम के निर्माण को दोबारा शुरू करने के कई बार प्रयास किए गए, लेकिन निर्माण शुरू नहीं हो पाया। स्टेडियम के निर्माण को रुके करीब तीन वर्ष हो गए हैं। इस बीच में स्टेडियम के निर्माण की जिम्मेदारी नगर निगम से एफएमडीए सौंप दी गई। एफएमडीए ने 292 करोड़ रुपये का बजट बनाया था। इसमें कई खेलों को भी शामिल किया गया है। आने वाले समय में जिले के खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं मिलेंगी।

इन खेलों की सुविधा बढ़ाई जाएगी

राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के पास काफी खाली जगह है। यहां पर बास्केटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन और वालीबॉल के दो-दो कोर्ट बनाए जाएंगे। इसके अलावा एक फुटबॉल का मैदान, एथलेटिक ट्रैक बनवाया जाएगा। इसमें भाला, चक्का, लंबी व ऊंची कूद जैसी सुविधाएं रहेंगी। वहीं जॉगिंग ट्रैक का निर्माण अलग से होगा। साइकिल ट्रैक, ओपन जिम बनेगा। इसके अलावा इंडोर खेलों के लिए एक बैडमिंटन कोर्ट, बहु उद्देश्यीय हॉल बास्केट बॉल कोर्ट और बैठने की व्यवस्था होगी।

चुनाव की वजह से अभी सभी प्रकार के नए कार्य रुके हुए हैं। आचार संहिता हटते ही हमारी प्राथमिकता नाहर सिंह स्टेडियम का निर्माण शुरू कराना है। इसके लिए सबसे पहले डीपीआर तैयार कराने के लिए टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। डीपीआर तैयार होने के बाद ठेके पर बनाने के लिए टेंडर आमंत्रित किया जाएगा।

-रमेश बागड़ी, मुख्य अभियंता, एफएमडीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें