Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादCandidates Use Tractors and DJ Promotions to Attract Voters in Faridabad

किसानों को लुभाने के लिए ट्रैक्टर से चुनाव प्रचार कर रहे उम्मीदवार

फरीदाबाद के तिगांव और पृथला क्षेत्र में चुनावी प्रचार के लिए प्रत्याशी ट्रैक्टर पर सवार होकर मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं। कुछ उम्मीदवार स्टीकर वाली गाड़ियों से भी प्रचार कर रहे हैं। नहरपार में डीजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 18 Sep 2024 04:26 PM
share Share

-तिगांव और पृथला क्षेत्र में प्रत्याशी ट्रैक्टर पर सवार होकर वोट मांगने पहुंच रहे -स्टीकर वाली गाड़ियों से भी प्रचार कर रहे उम्मीदवार

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।

मतदाताओं को लुभाने के लिए उम्मीदवार नए-नए तरीके आजमा रहे हैं। किसानों को लुभाने के लिए उम्मीदवार ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने समर्थकों के बीच पहुंच रहे हैं। वहीं कुछ उम्मीदवार स्टीकर वाली गाड़ियों से भी प्रचार में जुटे हुए हैं। नहरपार इलाके में उम्मीदवार डीजे बजवाकर वोट देने की अपील कर रहे हैं। चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। अब उम्मीदवार अपने समर्थकों के बीच अपने काफिले के साथ पहुंच रहे हैं। इसमें कुछ उम्मीदवार अपने काफिले से उतरकर ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंच रहे हैं। वहीं ट्रैक्टर भी खुद चला रहे हैं। ताकि, किसानों को लुभाया जा सकें। जबकि उनके समर्थक उनके साथ बैठे रहते हैं। दो दिन पहले पृथला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्यााशी टेकचंद शर्मा अपने समर्थकों के बीच ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खुद ही ट्रैक्टर चलाया। इसी तरह तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर भी ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने समर्थकों के बीच चुनाव प्रचार करते हुए दिखाई दिए। ग्रामीण इलाकों में उम्मीदवार ट्रैक्टर से प्रचार कर रहे हैं तो शहरों में कुछ प्रत्याशियों ने वाहनों पर अपने फोटो के साथ अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह के स्टीकर लगा दिए हैं। बड़े स्टीकर बनवाकर पूरी गाड़ी पर लगवा दिए गए हैं। फरीदाबाद सीट से भाजपा उम्मीदवार विपुल गोयल, बड़खल क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार धनेश अदलखा और तिगांव क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी ललित नागर के स्टीकर वाली गाड़ियां घूमती हुई नजर आ रही हैं। वहीं नहरपार के इलाके में उम्मीदवार डीजे से अपना प्रचार करवा रहे हैं। ताकि, डीजे से प्रचार कर लोगों की ओर अपना ध्यान खींच सकें। इंद्रा कॉम्पलेक्स निवासी हिंमाशु शर्मा ने बताया कि हमारे इलाके में उम्मीदवारों के डीजे आते रहते हैं। डीजे से ही उनके वायदों और नारों का प्रचार चल रहा है।

अर्थमूवर मशीन से फूल बरसा रहे हैं लोग: ग्रामीण इलाकों में समर्थक भी उम्मीदवारों का स्वागत करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। फूल माला डालने के बजाय समर्थक अर्थमूवर मशीन से फूल बरसा रहे हैं। यह ट्रेंड लोकसभा चुनाव में शुरू हुआ था। अब यह विधानसभा में देखने में आ रहा है। पृथला से बसपा-इनेलो उम्मीदवार सुरेंद्र वशिष्ठ का हीरापुर गांव में उनके समर्थकों ने अर्थमूवर मशीन से फूल बरसाकर स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें