Hindi Newsएनसीआर न्यूज़faridabad crime brother shoot brother in his office

फरीदाबाद में ऑफिस में कर रहा था काम, दोस्तों के साथ आकर भाई ने ही मार दी सीने में गोली

हरियाणा के फरीदाबाद में एक युवक का मर्डर करने का मामला सामने आया है। युवक अपने ऑफिस में बैठकर काम कर रहा था। इसी दौरान उसका भाई अपने दो दोस्तों के साथ आया और भाई के सीने में गोली मार दी। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की पांच टीमों को लगाया गया है।

Subodh Kumar Mishra भाषा, फरीदाबादFri, 17 Jan 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा के फरीदाबाद में एक युवक का मर्डर करने का मामला सामने आया है। युवक अपने ऑफिस में बैठकर काम कर रहा था। इसी दौरान उसका भाई अपने दो दोस्तों के साथ आया और भाई के सीने में गोली मार दी। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की पांच टीमों को लगाया गया है।

फरीदाबाद में एक युवक ने भूमि विवाद को लेकर प्रापर्टी डीलर का काम करने वाले अपने ही चचेरे भाई की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मृतक की पहचान फतेहपुर चंदीला के रहने वाले नरेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, घटना बृहस्पतिवार रात की है जब पीड़ित नरेंद्र अपने ऑफिस में काम कर रहा था।

नरेंद्र के भाई प्रदीप ने पुलिस को बताया कि उसने अपने भाई को रात करीब नौ बजे ओल्ड फरीदाबाद चौक स्थित उसके ऑफिस पर छोड़ा था। कुछ देर बाद पीड़ित के ऑफिस में काम करने वाले अंकित ने प्रदीप को बताया कि नरेंद्र को गोली मार दी गई है।

शिकायत के अनुसार, प्रदीप तुरंत उस स्थान पर पहुंचा और उसने वहां अपने चचेरे भाई विकास और उसके दोस्तों आशीष चपराना और कुलदीप सिंह को देखा जो नरेंद्र के सीने में दो गोली मारने के बाद भागने का प्रयास कर रहे थे।

प्रदीप ने अपनी शिकायत में कहा कि वह अपने भाई को अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि प्रदीप की शिकायत के आधार पर विकास, आशीष और कुलदीप के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत फरीदाबाद ओल्ड पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें:NCR में मेट्रो ट्रैक से 1 KM लंबा केबल काट ले गए चोर, 13 माह में 4 बार हुई चोरी
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद से गुरुग्राम जाने वाले सावधान, आज बंद हो जाएगी यह सड़क

पुलिस ने कहा कि प्रदीप की शिकायत के आधार पर विकास, आशीष और कुलदीप के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत फरीदाबाद ओल्ड पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस को संदेह है कि मौत का कारण जमीन विवाद हो सकता है।

फरीदाबाद ओल्ड पुलिस थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर श्री भगवान ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पांच टीम को तैनात किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें