दिल्ली में सरकारी ठेके पर महंगे ब्रांड की बोतल में बेचते थे सस्ती शराब, छापे में मैनेजर समेत 3 कर्मचारी दबोचे
दिल्ली में सरकारी शराब के ठेके पर महंगे ब्रांड की बोतलों में सस्ती शराब भर कर बेची जा रही थी। एक्सजाइज विभाग की टीम ने शुक्रवार को शराब के ठेके पर छापा मारकर दुकान के मैनेजर समेत तीन कर्मचारियों को दबोच लिया। इनके खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में सरकारी शराब के ठेके पर महंगे ब्रांड की बोतलों में सस्ती शराब भरकर बेची जा रही थी। आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रवार को शराब के ठेके पर छापा मारकर दुकान के मैनेजर समेत तीन कर्मचारियों को दबोच लिया। इनके खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार, एक्साइज विभाग के एसीपी राजेश मीणा की टीम को सरकारी शराब के ठेके में गड़बड़ी की जांच करने के निर्देश दिए गए थे। इस दौरान सूचना मिली कि नेताजी सुभाष प्लेस स्थित शराब के ठेके में महंगे ब्रांड की बोतलों में सस्ती शराब भर कर बेची जाती है।
इस सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर रोहित शर्मा एवं इंस्पेक्टर इंद्रपाल की टीम ने पान की दुकान पर छापा मारा। वहां शराब की कुछ खाली बोतलें मिलीं। दुकानदार ने बताया कि ठेके के कर्मचारियों ने इन्हें यहां रखवाया था। इसके बाद टीम ने ठेके पर छापा मारा तो वहां बिना बारकोड के शराब की बोतलें मिलीं। टीम ने मैनेजर जुगल किशोर, सेल्समैन शांतनु मिश्रा और राजा पोद्दार को हिरासत में ले लिया।
शराब की बोतल तोड़ कर राजस्व की हानि
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पास में ही गोदाम बनाया हुआ था। यह लोग सस्ती शराब की बोतलों को फोड़कर शराब कैन में भर लेते थे। ढुलाई में टूटने का बहाना बताकर टूटी हुई बोतल के ढक्कन को दिखाकर भुगतान ले लेते थे। अब कबाड़ी की दुकान से महंगे ब्रांड की बोतल खरीद कर गोदाम में सस्ती व्हिस्की भरी जाती थी और फिर इन्हें दुकान में बेचा जाता था। एक्साइज विभाग ने गोदाम में बड़ी संख्या में खाली बोतलें, कैन में शराब आदि बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि शाम के समय भीड़ के दौरान बोतलों को बेचते थे। यह काम करीब दो साल से चल रहा था। एक्साइज विभाग की सूचना पर सुभाष प्लेस थाने में इस बाबत एफआईआर दर्ज कर लिया गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।