एल्विश और फाजिलपुरिया पर ED का एक्शन, 55 लाख की संपत्ति जब्त; बैंक खाते भी किए सीज
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को धनशोधन मामले में फंसे यूट्यूबर एल्विश यादव और हरियाणा के गायक राहुल यादव उर्फ राहुल फाजिलपुरिया की 55 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली। नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को एल्विश को गिरफ्तार किया था।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को धनशोधन मामले में फंसे यूट्यूबर एल्विश यादव और हरियाणा के गायक राहुल यादव उर्फ राहुल फाजिलपुरिया की 55 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली। ईडी ने एल्विश और फाजिलपुरिया के नोएडा, मोहाली के संयुक्त बैंक खातों को जब्त किया। इसके अलावा बिजनौर में फाजिलपुरिया की तीन एकड़ जमीन भी जब्त की गई है। फाजिलपुरिया ने यह जमीन करीब 50 लाख रुपये में खरीदी थी। इसका बाजार भाव डेढ़ करोड़ रुपये तक बताया जा रहा है।
फाजिलपुरिया के गाने में किया गया था सांपों का इस्तेमाल
ईडी के एक अधिकारी के मुताबिक, मोहाली की स्काई डिजिटल डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी के लिए फाजिलपुरिया का एक गाना रिकॉर्ड किया गया था। इसमें सांपों का इस्तेमाल किया गया था। इसको लेकर एल्विश के साथ फाजिलपुरिया भी फंसा था। पांच सितंबर को ईडी ने लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय में एल्विश से आठ घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी सूत्रों के मुताबिक, फाजिलपुरिया के गाने से करीब 52 लाख रुपये की कमाई हुई थी। इसमें 50 लाख रुपये फाजिलपुरिया को मिले थे, जबकि एल्विश यादव को दो लाख रुपये दिए गए थे।
धनशोधन अधिनियम के तहत दर्ज है केस
रेव पार्टियों के लिए सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त में फंसे बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव के खिलाफ धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) का केस दर्ज किया गया था। ईडी की लखनऊ टीम मामले की जांच कर रही है। यह टीम इन दोनों की कई और संपत्तियों का ब्योरा जुटा रही है।
नशे के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल
नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को एल्विश को उसके द्वारा आयोजित की गई पार्टियों में मादक पदार्थ के रूप में सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता रहे यूट्यूबर एल्विश पर नोएडा पुलिस ने स्वापक औषधि औन मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। ईडी अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है।
नौ सांप और जहर बरामद हुए थे
गत वर्ष नोएडा के एक बैंक्वेट हॉल में पांच सपेरों को गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से पांच कोबरा सहित नौ सांपों को बचाया गया था। सांप का जहर भी जब्त हुआ था।
पांच सपेरे हुए थे गिरफ्तार
एल्विश उन छह लोगों में शामिल है जिनके नाम पीपुल फॉर एनिमल्स की शिकायत पर पिछले साल तीन नवंबर को नोएडा के सेक्टर-49 थाने में दर्ज प्राथमिकी में था।
1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी
अप्रैल में नोएडा पुलिस ने इस मामले में 1,200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। पुलिस ने बताया था कि इसमें सांपों की तस्करी, नशीले पदार्थों का इस्तेमाल और रेव पार्टियों का आयोजन करने जैसे आरोप शामिल हैं।