Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Election Commission Answer to Arvind Kejriwal Allegation Deleting Vote in New Delhi Seat

जोड़ना-घटाना चलता रहता है; वोट कटवाने वाले केजरीवाल के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब

  • अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि 15 दिसंबर से लेकर अभी तक महज 15 दिन में 5 हजार वोट कटवाने और साढ़े सात हजार नए वोट जुड़वाने का आवेदन किया गया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Dec 2024 07:36 PM
share Share
Follow Us on

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी अब उन्ही की वधानसभा सीट यानी नई दिल्ली में मौजूदा वोट डिलीट कटवा रही है और हजारों नए वोट जोड़ रही है। केजरीवाल ने दावा किया कि 15 दिसंबर से लेकर अभी तक महज 15 दिन में 5 हजार वोट कटवाने और साढ़े सात हजार नए वोट जुड़वाने का आवेदन किया गया है। और यह उस वक्त है जब चुनाव आयोग ने समरी रिविजन करने के बाद अपनी लिस्ट जारी कर दी थी।

केजरीवाल के दावे पर अब चुनाव आयोग ने सफाई दी है। चुनाव आयोग ने कहा है कि लिस्ट में वोटों का जोड़ना घटाना चलता रहता है। फाइनल लिस्ट 6 जनवरी को आएगी।

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि 20 अगस्त से लेकर 20 अक्तूबर तक समरी रिविजन किया गया था। इस प्रक्रिया के बाद 29 अक्टूबर को लिस्ट जारी की गई जिसमें कहा गया कि दिल्ली विधानसभा में एक लाख 6 हजार 873 वोट हैं। अब इसमें बीजेपी वाले कह रहे हैं कि यह लोग 5 हजार वोट डिलीट करने वाले हैं और साढ़े हजार वोट जोड़ने वाले हैं। फिर दो महीने चुनाव आयोग ने क्या किया।

चुनाव आयोग ने जवाब देते हुए कहा, ड्राफ्ट मतदाता सूची 29 अक्टूबर को जारी की गई थी। इस पर 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक मिले सभी दावों और आपत्तियों का निपटारा 24 दिसंबर तक कर दिया गया है अब एक जनवरी तक जो अर्जियां आएंगी उनका निपटारा कर फाइनल लिस्ट 6 जनवरी तक जारी की जाएगी। इसी के साथ चुनाव आयोग ने कहा कि वोटर्स लिस्ट में जोड़ना, घटाना और मॉडिफिकेशन होती रहती है और अभी भी चल रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें