Earthquake: दिल्ली-NCR में लगे भूकंप के झटके; कहां था केंद्र और कितनी तीव्रता

  • दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था। उत्तर भारत के कई इलाकों में भी धरती में कंपन महसूस किया गया।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Sep 2024 01:18 PM
share Share

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था, लेकिन उत्तर भारत के कई इलाकों में भी धरती में कंपन महसूस किया गया। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। यहां झटके काफी हल्के होने की वजह से क्षति की आशंका नहीं है।

भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के डेरा गाजी खान में था। वहां इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है। इस श्रेणी के भूकंप को मध्यम दर्जे में रखा जाता है और नुकसान की भी आशंका होती है। पाकिस्तान के अलावा जम्मू, कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप का झटका महसूस किया गया है।

दिल्ली-एनसीआर की ऊंची इमारतों में रहने वाले बहुत से लोगों ने इसे महसूस किया। लोग भूकंप के झटके लगने के बाद घरों से बाहर निकल आए। दफ्तर और आवासीय सोसाइटीज में लोग घरों के बाहर नजर आए। लोगों ने एक दूसरे को अपने अनुभव बताए। हालांकि, बहुत से लोगों ने इसे महसूस नहीं किया। 

ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में रहने वाले अ ने बताया कि वह 15वीं मंजिल पर रहते हैं और उन्हें कुछ कंपन महसूस हुई। लेकिन घर में कुछ अन्य सदस्यों ने इसे महसूस नहीं किया। वह परिजनों के साथ नीचे आ गए। फिर उन्होंने न्यूज में देखा कि भूकंप पाकिस्तान में आया था जिसका असर उन्होंने महसूस किया।

पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों में भूकंप आने पर भारत के कई राज्य भी चपेट में आते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें