Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Dwarka Expressway will be connected to Old Gurugram Metro, station will be built in Sector-101 in Gurugram

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो से जुड़ेगा द्वारका एक्सप्रेसवे, सेक्टर-101 में बनेगा स्टेशन

द्वारका एक्सप्रेसवे के पास गुरुग्राम के सेक्टर-101 में ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का स्टेशन बनाया जाएगा। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने इसके नक्शे को अंतिम रूप दे दिया है। यह मेट्रो स्टेशन करीब 3200 वर्ग मीटर जमीन पर तैयार किया जाएगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 07:51 AM
share Share
Follow Us on
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो से जुड़ेगा द्वारका एक्सप्रेसवे, सेक्टर-101 में बनेगा स्टेशन

द्वारका एक्सप्रेसवे के पास गुरुग्राम के सेक्टर-101 में ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का स्टेशन बनाया जाएगा। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने इसके नक्शे को अंतिम रूप दे दिया है। यह मेट्रो स्टेशन करीब 3200 वर्ग मीटर जमीन पर तैयार किया जाएगा। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर साइबर सिटी तक करीब 28.5 किमी लंबे रूट के तहत 27 मेट्रो स्टेशन का निर्माण होना है।

द्वारका एक्सप्रेसवे के पास भी एक मेट्रो स्टेशन इसके तहत तैयार किया जाएगा। इस मेट्रो स्टेशन की चौड़ाई 23 मीटर और लंबाई 140 मीटर होगी। सेक्टर-नौ-नौ-ए से द्वारका एक्सप्रेसवे की तरफ जा रही मुख्य सड़क पर बाईं तरफ इस मेट्रो स्टेशन की इमारत का निर्माण किया जाएगा।

इस मेट्रो स्टेशन में एंट्री और एग्जिट के दो गेट बनाए जाएंगे। मेट्रो स्टेशन के गेट एक और दो की तरफ कार, ऑटो और ई-रिक्शा की जगह होगी। यहां यात्रियों को उतारने और बैठाने की सुविधा होगी।

गेट नंबर एक के पास जमीन की जरूरत

गेट नंबर एक के पास 370 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत है। बाकी मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए जमीन है। जीएमआरएल ने एचएसवीपी से इस जमीन को उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

एफओबी से जुड़ेगा गेट नंबर दो

सेक्टर-102-102ए अंडरपास के दूसरी तरफ गेट नंबर दो का निर्माण होगा। ऐसे में जीएमआरएल की योजना इसे फुटओवर ब्रिज के माध्यम से मेट्रो स्टेशन से जोड़ने की है। इस एफओबी की चौड़ाई करीब छह मीटर रखने की योजना है।

द्वारका एक्सप्रेसवे मेट्रो सेवा से जुड़ेगा

इस मेट्रो स्टेशन के बनने से मेट्रो सेवा से द्वारका एक्सप्रेसवे जुड़ जाएगा। इससे एक्सप्रेसवे के आसपास की सोसाइटियों, कॉलोनियों और गांवों में रहने वाले रहने वाले हजारों-लाखों परिवार इस मेट्रो स्टेशन तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें