द्वारका एक्सप्रेसवे से मानेसर तक बनेगी 5.6 KM लंबी सड़क, 8 सेक्टरोंं को फायदा; NH-48 पर घटेगा दबाव
गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे से आईएमटी मानेसर तक 5.6 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। जीएमडीए ने सड़क के निर्माण का टेंडर एक कंपनी को आवंटित कर दिया है। इस सड़क के निर्माण पर 49.49 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे से आईएमटी मानेसर तक 5.6 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने सड़क के निर्माण का टेंडर एक कंपनी को आवंटित कर दिया है। इस सड़क के निर्माण पर 49.49 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
इस सड़क पर तीन लेन की मुख्य सड़क के साथ-साथ दो लेन की सर्विस रोड, फुटपाथ, साइकिल ट्रैक और बरसाती नाले का निर्माण किया जाएगा। इसके बनने से आईएमटी मानेसर आवागमन आसान हो जाएगा। टेंडर की शर्तों के मुताबिक, सवा साल तक इस कंपनी को इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा करना होगा। सड़क बनने के बाद चार साल तक इस कंपनी को इस सड़क की देखरेख करनी होगी।
मौजूदा समय में इस सड़क की हालत बदहाल अवस्था में है। इस सड़क पर रोजाना करीब 80 हजार वाहन निकलते हैं। सुबह-शाम में जाम की समस्या बन जाती है। ये मुख्य सड़क सेक्टर-84 से लेकर सेक्टर-91 तक कुल 8 सेक्टरों को विभाजित करती है।
एनएच-48 पर यातायात दबाव कम होगा
इस सड़क के बदहाल होने के कारण वाहन चालक आईएमटी मानेसर जाने के लिए द्वारका एक्सप्रेसवे से रामपुरा रोड होते हुए दिल्ली-जयपुर हाईवे पर चढ़ जाते थे। इस सड़क के दोबारा निर्माण होने के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे पर यातायात का दबाव कम हो जाएगा। इससे वाहन चालकों को लाभ होगा।
छोटे-बड़े 700 उद्योग मानेसर में
आईएमटी मानेसर में छोटे-बड़े करीब 700 उद्योग हैं। रोजाना लाखों की संख्या में कर्मचारी इस औद्योगिक क्षेत्र में जाते हैं। सड़क बदहाल होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। दोपहिया वाहनों के स्लिप होने का डर बना रहता है।
अरुण धनखड़, मुख्य अभियंता, जीएमडीए ने कहा, ''इस सड़क के निर्माण का टेंडर आवंटित कर दिया है। रामपुरा रोड की तर्ज पर इस सड़क पर मुख्य सड़क के अलावा सर्विस रोड, फुटपाथ, साइकिल ट्रैक और बरसाती नाले का निर्माण किया जाएगा। भविष्य में दादी सती चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा, जिसके तहत टेंडर की प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाएगा।''