Hindi Newsएनसीआर न्यूज़dwarka expressway free travel will stop people may have to pay toll tax by october end

द्वारका एक्सप्रेसवे पर मुफ्त सफर होगा बंद, अक्टूबर के अंत तक देना पड़ सकता है टोल टैक्स

द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) पर इस माह के अंत तक टोल शुल्क देना पड़ सकता है। एनएचएआई ने इस एक्सप्रेसवे पर सेटेलाइट आधारित टोल प्लाजा तैयार कर दिया है। टोल प्लाजा लगने की सूचना परिवहन मंत्रालय को भेज दी गई है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, गुरुग्रामMon, 7 Oct 2024 07:31 AM
share Share

गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) पर इस माह के अंत तक टोल शुल्क देना पड़ सकता है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इस एक्सप्रेसवे पर सेटेलाइट आधारित टोल प्लाजा तैयार कर दिया है। टोल प्लाजा लगने की सूचना परिवहन मंत्रालय को भेज दी गई है।

अब मंत्रालय में यह तय किया जा रहा है कि कितने रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से इस टोल प्लाजा से शुल्क वसूला जाएगा। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इस माह के अंत तक टोल टैक्स शुल्क निर्धारित कर दिया जाएगा। इसके बाद से इस हाईवे पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से वाहन चालकों से टोल शुल्क वसूल किया जाएगा। 28 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे करीब नौ हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा है।

एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम में हिस्सा करीब 18.9 किलोमीटर है। एनएचएआई ने दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर गुरुग्राम के गांव चौमा के समीप टोल प्लाजा लगाया है। ये टोल प्लाजा 23 लेन का है। गुरुग्राम से मौजूदा समय में रोजाना दिल्ली के द्वारका के लिए करीब 20 हजार वाहन निकल रहे हैं। एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि द्वारका एक्सप्रेसवे पर दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर टोल प्लाजा लगा दिया है। सिग्नल लगाने का काम अंतिम चरण में है।

परिवहन मंत्रालय को टोल प्लाजा लगने की जानकारी दे दी है। टोल शुल्क को लेकर परिवहन मंत्रालय में योजना तैयार हो रही है। इसके आधार पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से जल्द ही टोल शुल्क वसूला जाएगा।

फरवरी में खुला था गुरुग्राम का हिस्सा

इस एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम हिस्सा इस साल फरवरी माह में खोला गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था। यह एक्सप्रेसवे करीब 9000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा है।

सीसीटीवी कैमरे लगेंगे

एनएचएआई की योजना इस पूरे एक्सप्रेसवे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की है। सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अधिक की स्पीड पर यदि कोई वाहन दौड़ता है तो उसका ऑनलाइन चालान काटा जाएगा। काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें