Hindi Newsएनसीआर न्यूज़dtc commuters today bus routes will change due to full dress rehearsal check traffic plan

DTC यात्री ध्यान दें! आज इन 12 रास्तों पर बसों का बदलेगा रूट; घर से निकलने से पहले चेक करें ट्रैफिक प्लान

दिल्ली परिवहन निगम की बसों से यात्रा करने वाले लोगों को आज दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण दिल्ली के कई मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे में ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से निकलें।

Sneha Baluni हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 06:49 AM
share Share

स्वतंत्रता दिवस से पूर्व मंगलवार को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण दिल्ली के कई मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। दिल्ली पुलिस की ओर से किए गए रूट डायवर्जन के कारण डीटीसी बसों का भी रास्ता बदला जाएगा। सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार सुबह 11 बजे या समारोह का समापन होने तक 12 रूटों की बसों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इससे मंगलवार सुबह यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

डीटीसी अधिकारियों ने प्लान तैयार कर सोमवार रात 12 बजे से ही इसे लागू कर दिया गया। डीटीसी के जनसंपर्क प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि यमुना बाजार रोड रिंग रोड से जाट फौजी धर्मशाला, सुभाष मार्ग छत्ता रेल से दिल्ली गेट, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, रिंग रोड निजामुदीन ब्रिज से नार्थ लूप बस अड्डा, सी-हेक्सागन रोड, शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, कॉपरनिक्स मार्ग, पंडारा रोड, राजपथ, अकबर रोड, तिलक मार्ग, सिकंदरा रोड, भगवानदास मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग तक, विकास मार्ग पर दिल्ली सचिवालय लूप तक, कस्तूरबा गांधी मार्ग, फिरोजशाह रोड से सी-हेक्सागन मार्ग तक, अशोका रोड, विंडसर प्लेस से सी-हेक्सागन मार्ग तक चलने वाली बसों को अन्य रूटों से भेजा जाएगा। इसके लिए नए रास्ते तय कर लिए गए हैं। यात्रियों को नया रूट देखकर ही घर से निकलने की सलाह दी गई है।

यहां से चलेंगी बसें

● पूर्वी दिल्ली से नया बस अड्डा पुल होकर रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद की ओर जाने वाली बसें बुलवर्ड रोड पर समाप्त होंगी

● वजीराबाद की ओर से चंदगी राम अखाड़ा लालबत्ती से आईपी कॉलेज, लुडलो कैसल होते हुए बसें बस अड्डा और बुलवर्ड रोड तक जा सकेंगी।

● श्यामनाथ मार्ग से रेलवे स्टेशन, लालकिला, रिंगरोड, राजघाट जाने वाली बसें टूरिस्ट कैंप बस अड्डा के सामने बुलवर्ड मार्ग पर यात्रा समाप्त करेंगी।

● मुद्रिका और तीव्र मुद्रिका बसों के लिए भी तय किया नया रूट।

● बाईपास एक्सप्रेसवे और रूट-244 की बसें सराय काले खां से चंदगी राम अखाड़ा आकर लूप से यमुना पुल से शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन की ओर जाएंगी।

● रोशनारा रोड से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली बसें मोरी गेट मार्ग, गोखले मार्ग पर यात्रा समाप्त करेंगी।

● पहाड़गंज इलाके से दिल्लीगेट और दक्षिणी दिल्ली की ओर चलने वाली बसों का रूट परिवर्तित रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें