Hindi Newsएनसीआर न्यूज़double murder in delhi geeta colony tenants suspected dispute was over house

दिल्ली के गीता कॉलोनी में डबल मर्डर, किराएदारों पर शक; मकान को लेकर चल रहा था विवाद

Delhi Double Murder: दिल्ली के गीता कॉलोनी में शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रानी गार्डन निवासी 20 साल के शाहिद उर्फ आशु के रूप में हुई है। वहीं शाहिद के भाई इरशाद की भी हत्या हुई है। किराएदारों पर शक है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 15 Sep 2024 10:57 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के गीता कॉलोनी में शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रानी गार्डन निवासी 20 साल के शाहिद उर्फ आशु के रूप में हुई है। वहीं शाहिद के भाई इरशाद की भी हत्या हुई है। उसका शव घर में ही पड़ा मिला है। आशंका है कि पहले शाहिद के भाई इरशाद की हत्या घर पर की गई और बाद में इरशाद को मौत के घाट उतारा गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुर‌क्षित रखवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हालांकि अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके के साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है। घटना के बारे में परिजनों व स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि किराएदारों से मकान खाली कराने के विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है। जांच में पता चला है कि रानी गार्डन इलाके में स्थित बी 64 में युवक की दुकान है।

शाहिद के परिवार में पिता अशफाक और अन्य सदस्य हैं। वारदात के समय युवक अपनी दुकान में रंगाई पुताई का काम कर रहा था। इसी दौरान दुकान में घुसे अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान एक गोली युवक की गर्दन के ऊपर सिर में लगी। इसके बाद उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में एलएनजेपी अस्पातल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि शनिवार शाम करीब 6.41 बजे एलएनजेपी अस्पताल से गीता कॉलोनी थाना पुलिस को एक युवक को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंच गई। पुलिस को पता चला कि शाम 5:49 बजे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

मकान खाली करने को लेकर चल है विवाद

सूत्रों के मुताबिक, शाहिद का दूसरा घर बी 64 के पास सामने है। उसने य‌ह मकान मुन्ना नाम एक व्यक्ति को किराये पर दिया है। उसके दो बेटे हैं। शाहिद इनको मकान खाली करने के लिए कह रहा था। इसको लेकर उनके बीच विवाद भी हुआ था। आशंका है इसी विवाद के चलते मुन्ना के बेटे के वारदात को अंजाम दिया है। लोगों ने मुन्ना के एक बेटे को मौके से भागते हुए भी देखा है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। वहीं शाहिद पर हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें