'दो दिन में अतिक्रमण हटाएं, नहीं तो गिरा देंगे'; NCR में कहां पर बुलडोजर ऐक्शन की तैयारी
एनसीआर की इन दो सड़कों के किनारे जल्द ही बड़े बुलडोजर ऐक्शन की तैयारी शुरू कर दी है। जीएमडीए और नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने गुरुवार को दोनों सड़क पर हुए अतिक्रमण का निरीक्षण किया। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे दो दिन के अंदर अतिक्रमण को हटाएं, नहीं तो इन्हें गिरा दिया जाएगा।
गुरुग्राम की इन दो सड़कों के किनारे जल्द ही बड़े बुलडोजर ऐक्शन की तैयारी शुरू कर दी है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और गुरुग्राम नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने गुरुवार को एमजी रोड और खांडसा रोड पर सड़क पर हुए अतिक्रमण का निरीक्षण किया। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे दो दिन के अंदर अतिक्रमण को हटाएं, नहीं तो इन्हें गिरा दिया जाएगा।
अतिक्रमण के चलते सड़क पर ट्रैफिक जाम लगता है, जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि इस समयावधि में अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो बुलडोजर चलाया जाएगा। जीएमडीए के डीटीपीई आर.एस. बाठ के नेतृत्व में तोड़फोड़ दस्ते ने निरीक्षण किया।
एमजी रोड से सरस्वती विहार, सरस्वती विहार बाजार, बड़ा बाजार से लेकर खांडसा रोड तक निरीक्षण किया। इन दोनों मुख्य रोड पर सैकड़ों की संख्या में रेहड़ियां लगी हुई हैं। दुकानदारों ने भी 10 से 12 फीट तक अपनी दुकानों को बाहर किया हुआ है। दोनों तरफ की सड़क पर 20 से 25 फीट तक कब्जा होने के चलते इन दोनों सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या बनती है। इस वजह से वाहन चालकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।
निरीक्षण के दौरान डीटीपीई ने व्यापारियों से बातचीत करके उन्हें समझाया। उन्हें बताया कि अतिक्रमण के चलते उनकी दुकानों पर सामान खरीदने आ रहे लोगों को भी परेशान होना पड़ता है। लोगों को सड़क पर पैदल चलना पड़ता है, जिससे हादसा होने का भय बना रहता है। दोनों सड़कों पर करीब दो-दो घंटे तक व्यापारियों को समझाया गया।
आरएस बाठ, डीटीपीई, जीएमडीए ने कहा, ''पुलिस विभाग और नगर निगम के सहयोग से गुरुग्राम की सभी सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करवाया जाएगा। कई सड़कों पर इसको लेकर तोड़फोड़ की जा चुकी है। दुकानदारों से अपील है कि वह अपनी दुकानों के बाहर अतिक्रमण न करें।
अरावली में चार फार्म हाउस पर चला बुलडोजर
वहीं, सोहना नगर परिषद ने गुरुवार को अरावली पर्वत शृंखला में अवैध रूप से बन रहे चार फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाया गया। अभियान के दौरान किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया। भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में यह अभियान चलाया गया।
रायसीना गांव में अवैध रूप से फार्म हाउस का निर्माण किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने अरावली क्षेत्र में अवैध रूप से बने फार्म हाउस को तोड़ने के आदेश जारी किए हुए हैं। इसके बावजूद नए फार्म हाउस तैयार हो रहे हैं। दोपहर एक बजे नगर परिषद का तोड़फोड़ दस्ता अरावली पर्वत शृंखला में पहुंच गया था। पहाड़ी में नीचे की तरफ चार फार्म हाउस बन रहे थे। अरावली पर्वत शृंखला में अभी और भी फार्म हाउस बन रहे हैं। अंधेरा होने के कारण इन्हें नहीं तोड़ा जा सका। ऐसे में इन्हें तोड़ने के लिए दोबारा योजना बनाई जाएगी। चार बुलडोजर की मदद से तोड़फोड़ हुई।
सोहना नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी सुमनलता ने बताया कि अरावली पर्वत शृंखला में यह फार्म हाउस करीब 50 फीट नीचे बनाए जा रहे थे। ऐसे में काफी मशक्कत से चार फार्म हाउस को तोड़ा गया है। अंधेरा होने के चलते अभियान को बीच में रोकना पड़ा। बचे फार्म हाउस को जल्द मलबे में मिलाया जाएगा।