Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Deteriorating law and order in Delhi, order to deploy 500 ex servicemen in Narela

दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था, नरेला में 500 पूर्व सैनिकों की तैनाती का आदेश

बाहरी दिल्ली खासकर नरेला में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर बढ़ती चिंताओं को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने सुरक्षा बढ़ाने और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए कई उपाय शुरू किए हैं।

Ratan Gupta एएनआई, नई दिल्लीThu, 12 Dec 2024 01:07 PM
share Share
Follow Us on

बाहरी दिल्ली खासकर नरेला में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर बढ़ती चिंताओं को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए कई उपाय शुरू किए हैं। इन उपायों में नरेला की डीडीए सोसाइटियों में चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रदान करने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की बात कही गई है। राज्यपाल ने इन सोसाइटियों के लिए 500 पूर्व सैनिकों की तैनाती की बात कही है। तैनात होने वाले ये पूर्व सैनिक पुलिस बल के साथ मिलकर काम करेंगे। इसके साथ ही पीसीआर वैन भी रात में गश्त करेगी ताकि अपराध पर लगाम लगाई जा सके।

सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए, खाली पड़े डीडीए फ्लैटों में नए पुलिस बीट स्थापित किए जाएंगे ताकि तेजी से समय पर पुलिस की पहुंच बनाई जा सके। नरेला की सुरक्षा और नागरिक सेवाओं की समीक्षा के दौरान, सक्सेना ने अधिकारियों को अवैध अतिक्रमणों पर अंकुश लगाने, सार्वजनिक सुविधाओं में सुधार करने और पुलिसिंग प्रयासों को बढ़ाने का निर्देश दिया है।

उपराज्यपाल का लक्ष्य नरेला को एक जीवंत आवासीय और मनोरंजक केंद्र में बदलना है। इसके लिए निवासियों को आकर्षित करने के लिए डीडीए के बिना बिके हुए फ्लैटों को रियायती दरों पर उपलब्ध कराना है। इलाके को फिर से बसाने लायक बनाने की योजनाओं में इसके औद्योगिक बुनियादी ढांचे के साथ-साथ बवाना और भोरगढ़ जैसे पड़ोसी क्षेत्रों का विकास करना भी शामिल है। क्राइम अधिक होने वाले इलाकों के लिए स्ट्रीट लाइट के साथ-साथ चौकीदारी समेत सोसाइटी की चारदीवारी को ऊंचा करने पर भी ध्यान दिया जाएगा।

सक्सेना ने पुलिस की अपर्याप्त मौजूदगी के बारे में निवासियों की शिकायतों को स्वीकार किया है और डीडीए से खाली फ्लैटों को पुलिस चौकी के रूप में फिर से इस्तेमाल करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि यह अपराधियों के लिए एक निवारक और समुदाय के लिए एक आश्वासन दोनों के रूप में काम करेगा। ये उपाय उपराज्यपाल की व्यापक दृष्टि का हिस्सा हैं, जो नरेला को निवासियों और व्यवसायों के लिए एक सुरक्षित और संपन्न समुदाय के रूप में पुनर्जीवित करना है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में 4 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या, जंगल में मिली लाश, चाचा अरेस्ट
ये भी पढ़ें:मकान की छत गिरने से टूटी गैस पाइपलाइन में लगी आग, एक ही परिवार के 6 लोग झुलसे
अगला लेखऐप पर पढ़ें