Hindi Newsएनसीआर न्यूज़dda flat roof collapsed in narela delhi lpg gas pipeline broke caught fire many injured in incident

नरेला में DDA फ्लैट की छत गिरने से टूटी गैस पाइपलाइन में लगी आग, एक ही परिवार के 6 लोग झुलसे; मौके पर फायर टेंडर

दिल्ली के नरेला इलाके में डीडीए जनता फ्लैट की छत गिर गई। जिससे एलपीजी गैस की पाइप लाइन टूट गई और उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग दूसरे घरेलू सामानों में भी फैल गई। हादसे में तीन बच्चों सहित छह लोग झुलस गए है। स

Sneha Baluni नई दिल्ली। पीटीआईSun, 8 Dec 2024 11:59 AM
share Share
Follow Us on

बाहरी उत्तरी दिल्ली में रविवार को दो मंजिला मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के छह सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना नरेला के शनि बाजार इलाके में सुबह करीब सात बजे तब घटित हुई जब खाना बनाया जा रहा था। छत गिरने से गैस पाइपलाइन टूट गई जिसकी वजह से आग लग गई। आग लगने से तीन बच्चों सहित परिवार के छह सदस्य झुलस गए।

दिल्ली फायर सर्विस के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया, 'हमें सुबह 7.53 बजे नरेला के शनि बाजार इलाके में आग लगने और इमारत ढहने की सूचना मिली। दो दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया।' उन्होंने बताया कि डीडीए जनता फ्लैट की छत अचानक गिर गई, जिससे पीएनजी गैस की पाइपलाइन टूट गई और आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 40 साल के राजू, उनकी 35 साल की पत्नी राजेश्वरी, 18 साल का बेटा राहुल और उनकी तीन बेटियां - 12 साल की मोहिन, पांच साल की वर्षा और तीन वर्ष की माही तब रसोई में थे, जब छत ढह गई और वे मलबे के नीचे दब गए। उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवाओं के पहुंचने से पहले पड़ोसी घायलों की मदद करने के लिए मौके पर पहुंच चुके थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया, 'शुरू में हमें एनआईए पुलिस स्टेशन क्षेत्र में सिलेंडर विस्फोट के बारे में सूचना मिली थी। मामले की सूचना दिल्ली फायर सर्विस को दी गई और टीमें मौके पर पहुंच गईं।' प्रत्यक्षदर्शियों ने शुरू में आशंका जताई थी कि सिलेंडर फटने के कारण इमारत ढह गई। हालांकि, गहन निरीक्षण के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि मकान में कोई विस्फोट नहीं हुआ था। अधिकारी ने बताया कि घायलों को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

डॉक्टर्स ने बताया कि परिवार के सदस्यों को मलबे से चोटें आईं और खाना पकाने के दौरान आग के नजदीक होने के कारण झुलस गए। डॉक्टर्स के अनुसार, राजू 52 प्रतिशत, उसकी पत्नी 45 प्रतिशत और उसका बेटा 45 प्रतिशत जल गया। उन्होंने बताया कि कपल की बेटियां मोहिनी, वर्षा और माही क्रमशः 50 प्रतिशत, छह प्रतिशत और आठ प्रतिशत जल गई हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें