गुरुग्राम के सदर बाजार में चला तोड़फोड़ अभियान, अवैध रेहड़ियों पर ऐक्शन; दुकानदारों को मिली दी चेतावनी
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से सदर बाजार और महाबीर चौक पर तोड़फोड़ अभियान चलाया। अवैध रूप से सड़क पर लगी रेहड़ियों को तोड़ डाला।
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से सदर बाजार और महाबीर चौक पर तोड़फोड़ अभियान चलाया। अवैध रूप से सड़क पर लगी रेहड़ियों को तोड़ डाला। दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने दोबारा सदर बाजार में अपनी दुकानों के आगे रेहड़ियां लगाई तो उनकी दुकानों को सील किया जाएगा। कानूनी कार्रवाई करने के साथ-साथ सामान को जब्त किया जाएगा।
जीएमडीए के डीटीपीई आरएस बाठ के नेतृत्व में तोड़फोड़ हुई। तोड़फोड़ दस्ते के पहुंचने के साथ सदर बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दुकानदारों ने दुकान के बाहर रखे सामान को अंदर रखना शुरू कर दिया। रेहड़ी-पटरी वालों ने सामान समेटकर भागना शुरू कर दिया। बाठ के आदेश पर बुलडोजर ने अवैध रूप से लगी रेहड़ियों को तोड़ना शुरू कर दिया।
आगजनी में आपातकालीन सेवाएं नहीं पहुंच पाएगी
सदर बाजार में यदि आगजनी हो जाती है तो आपातकालीन सेवाएं दमकल गाड़ी या एंबूलेंस पहुंचने में दिक्कत आएगी, क्योंकि इस बाजार में दुकानदारों ने चार से पांच फीट तक खुद अतिक्रमण किया हुआ है। इसके बाद रेहड़ी-पटरी लगवाई हुई है। ऐसे में आगजनी की स्थिति में भारी नुकसान हो सकता है। इसको देखते हुए जीएमडीए और नगर निगम ने इस बाजार को अतिक्रमणमुक्त करने की ठानी है।
जीएमडीए के डीटीपीई आरएस बाठ ने कहा, 'सदर बाजार और इसके आसपास अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक के निर्देशानुसार बाजार को अतिक्रमणमुक्त किया जा रहा। पांच दिन पहले निरीक्षण करके व्यापारियों से आग्रह किया था कि वे अतिक्रमण नहीं करें। इसको लेकर उन्हें 72 घंटे की मोहलत दी गई थी, लेकिन वे बाज नहीं आए।'
अस्पताल के पास से कब्जा हटाया
फरीदाबाद के नागरिक अस्पताल के पास एक भूखंड पर काफी समय से चले आ रहे अवैध कब्जे को शुक्रवार को नगर परिषद की टीम ने छुड़ाया। इस जमीन का कब्जा लेने के लिए नप टीम के साथ भारी पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। देखते ही देखते जेसीबी की मदद से कब्जाई जमीन पर जूस सेंटर को हटा दिया और तुरंत जमीन की तारबंदी कर नगर परिषद ने अपना बोर्ड लगा दिया।