Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delivery boys entry banned in Gurugram mahindra aura society amid India Pakistan Tensions, know the reason

गुरुग्राम की इस सोसाइटी में डिलीवरी बॉयज की एंट्री पर लगा बैन, जानिए क्या है वजह

देश में बिगड़ते हालात के बीच लोगों की सुरक्षा के लिए गुरुग्राम में सेक्टर-110ए स्थित महेंद्रा ओरा सोसाइटी में कड़ा फैसला लिया गया है। खाने-पीने, कोरियर आदि सामान को पहुंचाने वाले डिलीवरी बॉयज का सोसाइटी में एंट्री पर अब पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 07:29 AM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम की इस सोसाइटी में डिलीवरी बॉयज की एंट्री पर लगा बैन, जानिए क्या है वजह

देश में बिगड़ते हालात के बीच लोगों की सुरक्षा के लिए गुरुग्राम में सेक्टर-110ए स्थित महेंद्रा ओरा सोसाइटी में कड़ा फैसला लिया गया है। खाने-पीने, कोरियर आदि सामान को पहुंचाने वाले डिलीवरी बॉयज का सोसाइटी में एंट्री पर अब पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है।

द्वारका एक्सप्रेसवे के पास स्थित इस सोसाइटी में करीब 800 परिवार रहते हैं। शुक्रवार सुबह इस सोसाइटी के संपदा अधिकारी कार्यालय से सोसाइटी निवासियों को एक ई-मेल भेजी गई है। इसमें बताया है कि भारत-पाकिस्तान युद्ध चल रहा है। नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर सोसाइटी में बाहरी लोगों के प्रवेश को कम करने का फैसला लिया गया है। खाने-पीने के सामान की डिलीवरी, कोरियर या अन्य सामान की डिलीवरी करने के लिए डिलीवरी बॉयज को फ्लैट तक नहीं भेजा जाएगा। टावर पर बैठे सुरक्षा कर्मी द्वारा इन्हें रोक लिया जाएगा। सोसाइटी निवासी लिफ्ट लॉबी के पास से अपना सामान ले सकेंगे।

डिलीवरी बॉयज की एंट्री को इसलिए भी रोका गया है क्योंकि लिफ्ट में चढ़ने के बाद यह पता लगाना संभव नहीं है कि वह किस फ्लोर पर और किस फ्लैट में गया है। सुरक्षा खतरे को कम करने के लिए यह एहितहात बरती जा रही है। सोसाइटी के निवासियों से यह भी आग्रह किया गया है कि वे घर पर डिलीवरी के लिए खाना और अन्य वस्तुओं को मंगवाना कम करें। अधिक जरूरत के दौरान इन्हें मंगवाया जाए।

सोसइटी में खाना डिलीवर करने आ रहे अज्ञात युवकों का प्रवेश एक बड़ा सुरक्षा जोखिम है। इस दौरान किसी तरह की चूक नहीं बरतनी चाहिए। खाने की होम डिलीवरी पर अपनी निर्भरता को कम किया जाए। सोसाइटी के लोगों से भी अपील की गई है कि इस फैसले में सहयोग करें और एक-दूसरे को भी जागरूक करें।

आरडी सिटी में रात को बालकनी की लाइटें बंद रहेंगी

सुरक्षा के मद्देनजर आरडी सिटी कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर को एक बैठक हुई। इसमें फैसला लिया कि बालकनी और सीढ़ियों की लाइट को शाम 6 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 6 बजे तक बंद रखा जाएगा। घर के अंदर पर्दों को सही से ढका जाएगा। स्ट्रीट लाइट को भी रात के समय बंद रखने का फैसला लिया गया। वाहनों के आवागमन को रात के समय कम करने की अपील कॉलोनी निवासियों से की गई। रात के समय डिलीवरी बॉयज के प्रवेश को कम किया जाएगा। यदि किसी घर की लाइट की रोशनी बाहर तक आ रही है तो आरडब्ल्यूए के सुरक्षा कर्मी घर पर जाकर इसे बंद करने की अपील करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें