Delhi Firing : दिल्ली के वेलकम में गोलीबारी में एक युवक की मौत, साथी घायल; स्कूटी भी लूट गए बदमाश
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाना वेलकम इलाके में शुक्रवार रात बाइक सवार बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। फायरिंग के बाद आरोपी मृतक की स्कूटी भी लूट ले गए।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाना वेलकम इलाके में शनिवार तड़के बाइक सवार बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। फायरिंग के बाद आरोपी मृतक की स्कूटी लूटकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, वेलकम थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के 1:39 बजे कबीर नगर की गली नंबर 5 में जिया मेडिकोज के सामने मकान नंबर बी-1034 के सामने दो युवकों को गोली मार दी गई। पुलिस ने बताया कि शनिवार तड़के वेलकम इलाके में फायरिंग के संबंध में पीसीआर कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने बताया था कि 3 लड़के मोटरसाइकिल पर आए और उसके भाई नदीम उर्फ बॉबी और उसके दोस्त शाहनवाज पर गोलियां चला दीं। गोली लगने से घायल नदीम को तुरंत नजदीक के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नदीम के दोस्त शाहनवाज के दाहिने पैर में गोली लगी है और उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस टीम को घटनास्थल से 3 खाली कारतूस मिले
फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम को घटनास्थल से 3 खाली कारतूस, 01 विकृत धातु का टुकड़ा, एक जोड़ी चप्पल, खून और एक काले रंग की स्पेंडर मोटरसाइकिल नंबर DL-5SCD-1668 मिली। पुलिस ने क्राइम टीम और एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किए हैं।
पुलिस ने इस संबंध में वेलकम थाने में बीएनएस की धारा 103(1) /3(5) और 27 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस को जांच और पूछताछ करने पर यह भी पता चला है कि आरोपी इस घटना को अंजाम देने के बाद मृतक की स्कूटी छीन लिए गए और अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ गए हैं।
न्यू कर्दमपुरी में घर के बाहर फायरिंग
वहीं, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ही ज्योति नगर थाना क्षेत्र में भी एक घर के बाहर शनिवार तड़के फायरिंग की एक अन्य घटना सामने आई। पुलिस को दिनांक 09/11/2024 को प्रातः 1:26 बजे फायरिंग के संबंध में एक पीसीआर कॉल आई थी। पुलिस जब घटनास्थल न्यू कर्दमपुरी की गली नंबर 5 के मकान नंबर 242 पर पहुंची तो कॉलर राहुल पुत्र प्रमोद निवासी ने बताया कि 3 लोग स्कूटी पर आए और मेरे घर पर फायरिंग की। पुलिस को घटनास्थल पर 6 खाली कारतूस और 1 जिंदा कारतूस पड़ा मिला। इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है। मामले की जांच जारी है।