दिल्ली में फिर झमाझम बारिश का यलो अलर्ट, तेज हवाएं भी चलेंगी, कब से बदलेगा मौसम?
Delhi Barish Warning: मौसम विभाग ने दिल्ली में एकबार फिर झमाझम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में कब से बदलेगा मौसम जानने के लिए पढ़ें IMD का यह ताजा अपडेट…
दिल्ली में एकबार फिर झमाझम बारिश देखी जा सकती है। मौसम विभाग ने 18 सितंबर को दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। यदि अगले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान दिल्ली में बारिश के आसार नहीं हैं। यही नहीं 16 सितंबर की शाम या रात को दिल्ली में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखी जा सकती है।
एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में भी मौसम कमोबेश ऐसा ही रहने वाला है। 19 सितंबर को दिल्ली के साथ एनसीआर के इलाकों में छिटपुट फुहारें पड़ सकती हैं। 20 से लेकर 22 तक सितंबर तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो 16 से लेकर 19 सितंबर तक दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है। 20 से लेकर 22 तक सितंबर तक अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी और यह 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
IMD की मानें तो दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में 18 सितंबर को मौसम बदल जाएगा। इस दिन दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि इस हफ्ते दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। नए वेदर सिस्टम के कारण हफ्ते हवा साफ रह सकती है। दिल्ली में सोमवार को सुबह नौ बजे एक्यूआई 83 दर्ज किया गया जो संतोषजनक श्रेणी में आता है।
उत्तर पश्चिमी भारत के अन्य राज्यों में मौसम की बात करें तो जम्मू-कश्मीर को छोड़कर पूरे क्षेत्र में छिटपुट से लेकर हल्की या मध्यम बारिश के आसार हैं। 17 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट ज्यादा भारी बारिश देखी जा सकती है। 17 और 19 सितंबर को उत्तराखंड में जबकि 18 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में छिटपुट भारी बारिश की संभावना है। देश के अन्य राज्यों की बात करें तो मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश देखी जा सकती है।