Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi weather update 9 september AQI pollution fog engulfed delhi-NCR temperature rain prediction

Delhi Weather : दिल्ली-एनसीआर में धुंध की दस्तक, पारा भी गिरा; सामान्य से 4 डिग्री कम रहा तापमान

दिल्ली और एनसीआर रविवार सुबह से ही धुंध की चादर में लिपटा रहा। धुंध के कारण कई स्थानों पर लोग अपने वाहन की लाइट जलाकर चल रहे थे। घनी आबादी वाले इलाकों में धुंध का प्रभाव कम रहा, जबकि खुले वातावरण में इसका प्रभाव अधिक देखा गया। पारे में भी गिरावट दर्ज की गई।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Sep 2024 12:35 AM
share Share

दिल्ली और एनसीआर रविवार सुबह से ही धुंध की चादर में लिपटा रहा। धुंध के कारण कई स्थानों पर लोग अपने वाहन की लाइट जलाकर चल रहे थे। सघन आबादी वाले इलाकों में धुंध का प्रभाव कम रहा, जबकि खुले वातावरण में इसका प्रभाव अधिक देखा गया। पारे में भी गिरावट दर्ज की गई।

दृश्यता आधे से कम रह गई : धुंध के कारण कई स्थानों पर दृश्यता का स्तर कम रहा। रविवार सुबह 10 बजे पालन में दृश्यता का स्तर 900 मीटर दर्ज किया गया। आमतौर पर पालम में दृश्यता का स्तर ढाई हजार से तीन हजार मीटर तक होता है। रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 91 रहा, पिछले वर्ष यह 77 दर्ज किया गया था।

एक-दो दिन में स्थिति सामान्य होगी : मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि जब हवा कम गति से चलती है और तापमान में गिरावट आती है और आर्द्रता का स्तर बढ़ जाता है तो इस तरह की धुंध होती है जो तेज बारिश से समाप्त हो जाती है। दो दिनों में स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। अगर तेज बारिश नहीं हुई तो यही स्थिति रहेगी।

अधिकतम पारा चार डिग्री कम : रविवार को अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री कम था, न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रहा, जो सामान्य है। रविवार सुबह एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में क्षेत्र में कुल दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की। मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 91 प्रतिशत रहा। सोमवार को भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।

बता दें कि, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें