Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi wazirabad atm loot crime branch found machine and vehicle arrested two accused know full story

मशीन कुंए में फेंकी, सारे पैसे भी निकाल लिए, क्राइम ब्रांच ने बताई दिल्ली वजीराबाद ATM लूट की कहानी

  • दिल्ली के वजीराबाद में हुई एटीएम लूट की पूरी कहानी पता चल गई है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस लूट के पीछे लोग और गैंग का भी पता लगाया है। एटीएम लूट के पीछे इमरान गैंग का हाथ था जिसके 5-6 लोग इस वारदात को अंजाम देने आए थे।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 Feb 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
मशीन कुंए में फेंकी, सारे पैसे भी निकाल लिए, क्राइम ब्रांच ने बताई दिल्ली वजीराबाद ATM लूट की कहानी

दिल्ली के वजीराबाद में हुई एटीएम लूट की पूरी कहानी पता चल गई है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस लूट के पीछे लोग और गैंग का भी पता लगाया है। एटीएम लूट के पीछे इमरान गैंग का हाथ था जिसके 5-6 लोग इस वारदात को अंजाम देने आए थे। क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 5-6 फरवरी के बीच की बताई गई है। दिल्ली क्राइम ब्रांच को उखाड़ी गई एटीएम मशीन और वाहन भी मिल गया है जिसे उन्होंने मेवात इलाके से बरामद किया है।

वजीराबाद एटीएम लूट के बारे में बताते हुए दिल्ली के संयुक्त सीपी (क्राइम) सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 5-6 फरवरी की रात को, वजीराबाद पुलिस स्टेशन के इलाके में एक घटना की सूचना मिली,जहां एक एक्सिस बैंक एटीएम को उखाड़ दिया गया। पांच से छह लड़के दो वाहनों में आते हुए देखे गए। बाद में,सिस्टम फुटेज के साथ छेड़छाड़ का पता चला।

सुरेंद्र सिंह ने आगे बताया कि शुरू में कोई बड़ा सुराग नहीं था,लेकिन क्राइम ब्रांच ने कुछ सुराग विकसित किए,सूत्रों को तैनात किया और 'इमरान गैंग' के नाम से जाने जाने वाले एक गिरोह की पहचान की और इसमें शामिल दो 27 वर्षीय इंजीनियरों,नदीम और समीर को गिरफ्तार किया। मेवात इलाके में एक वाहन और लूटा हुआ एटीएम बरामद किया गया,जिसे पैसे निकालने के बाद एक कुएं में फेंक दिया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें