दिल्ली में जाम से निपटने को ट्रैफिक पुलिस ने मांगे 500 होमगार्ड जवान, गृह विभाग को लिखा पत्र
राजधानी में जाम की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने होमगार्ड के 500 जवान मांगे हैं। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर अजय चौधरी की तरफ से दिल्ली सरकार के गृह विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा गया है।

राजधानी में जाम की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने होमगार्ड के 500 जवान मांगे हैं। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर अजय चौधरी की तरफ से दिल्ली सरकार के गृह विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा गया है। इसमें उन्होंने बताया है कि राजधानी दिल्ली में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने में यह होमगार्ड मददगार साबित होंगे।
दिल्ली में जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार इससे निपटने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की कम संख्या के चलते जाम के पॉइंट बढ़ते जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक तरफ जहां यातायात को सुचारू रूप से चलाने का कार्य किया जाता है तो वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाती है। अभी ट्रैफिक पुलिस में लगभग 6 हजार कर्मचारी तैनात हैं जो दफ्तर से लेकर सड़क तक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
स्पेशल कमिश्नर अजय चौधरी की तरफ से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि दिल्ली में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी दिन-रात जुटे हुए हैं। इस काम में दिल्ली पुलिस का सहयोग दिल्ली होमगार्ड के जवानों द्वारा भी किया जाता है। ट्रैफिक पुलिस में होमगार्ड के 507 कर्मचारियों को तैनात किया जाता है ताकि वह यातायात व्यवस्था बेहतर करने में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की मदद कर सके। लेकिन अभी के समय में दिल्ली में जाम की समस्या काफी ज्यादा है। इसके चलते कई जगहों पर अखसर जाम की समस्याएं रहती है। ऐसे में यातायात पुलिस को जाम की समस्या से निपटने के लिए अतिरिक्त होमगार्ड जवानों की आवश्यकता है। उन्होंने गृह विभाग के प्रमुख सचिव से मांग की है कि वह इस काम के लिए 500 अतिरिक्त होमगार्ड मुहैया कराएं ताकि उनकी मदद से जाम कम करने का प्रयास किया जाए।
समस्या को लेकर सांसद भी उठा चुके हैं आवाज
राजधानी में जाम की समस्या को लेकर बीते दिनों सांसद नवीन जिंदल द्वारा भी सवाल पूछा गया था। बीते दिनों संसद की समिति द्वारा पुलिस कमिश्नर से भी जाम को लेकर कई सवाल पूछे गए थे। गृहमंत्री के साथ हुई बैठक में भी जाम का मुद्दा उठा था और पुलिस कमिश्नर द्वारा इससे निपटने के लिए योजना सौंपी गई है।
तीन पालियों में काम कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी
दिल्ली में लगभग 6 हजार ट्रैफिक पुलिसकर्मी हैं जो तीन अलग-अलग शिफ्टों में काम करते हैं। रात के समय इनकी संख्या कम होती है, जबकि सुबह से लेकर रात तक ज्यादा कर्मचारियों को तैनात किया जाता है। सुबह-शाम उन्हें यातायात चलाने के काम में लगाया जाता है ताकि लोग जाम में न फंसे।