Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi shahdara double murder case eyewitness akash sharma son yash said how his father killed

दिल्ली डबल मर्डर केस का चश्मदीद आया सामने, बताया कैसे हुई पूरी वारदात

दिवाली के दिन शाहदरा में चाचा-भतीजे की हत्या कर दी गई। शख्स का बेटा भी उस वक्त वहीं था और उसने अपनी आंखों के सामने अपने पिता की हत्या होते देखा

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 05:14 PM
share Share

दिल्ली के शाहदरा में दीवाली के दिन हुए डबल मर्डर केस में लगातार कई खुलासे हो रहे हैं। इस वारदात का मास्टरमाइंड एक 16 साल का लड़का है जिसने 70 हजार रुपए के लिए मर्डर की साजिश रची। इस घटना में चाचा-भतीजे की मौत हो गई जबकि मृतक शख्स का बेटा घायल है। घटना उस वक्त की है जब आकाश अपने भतीजे और बेटे के साथ घर के बाहर पटाखे फोड़ रहे थे। तभी नाबालिग आरोपी स्कूटी पर वहां आया। उसके साथ पैदल एक और शख्स आया। पहले आरोपी ने आकाश के पैर छुए। इसके कुछ सैकेंड बाद ही वहां खड़े दूसरे शख्स ने आकाश पर गोली चला दी। चाचा पर गोली चलती देख भतीजा ऋषभ आरोपियों के पीछे गया जहां आरोपियों ने उसे भी गोली मार दी और उसकी मौत हो गई।

इस मामले में अब आकाश के बेटे और घटना के चश्मदीद यश शर्मा का बयान सामने आया है। उसने बताया कि वह आकाश, ऋषभ और कृष के साथ घर के बाहर दिवाली मना रहा था। उसी वक्त वहां आरोपी लड़का स्कूटी पर आ गया। उसी दौरान मास्क पहना एक और शख्स वहां आ पहुंचा। इसके बाद स्कूटी पर आए ल़ड़के ने शख्स से आकाश को मारने के लिए कहा।

इसके बाद शख्स ने बंदूक निकाली और वहां मौजूद तीन लोगों पर गोली चला दी। इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए। यश शर्मा की शिकायत पर धारा 103/109/351(3)/3(5) बीएनएस आर/डब्ल्यू 25/27 पीएस फर्श बाजार के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आरोपी लड़के को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि आकाश ने आरोपी को 70 हजार रुपए देने का वादा किया था लेकिन बाद में उसमे मना कर दिया। इसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने मर्डर की प्लानिंग की। बताया जा रहा है कि हमलावरों का मेन टारगेट आकाश ही था। लेकिन ऋषभ उनका पीछा करने लगा तो उन्होंने उसे भी गोली मार दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें