Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Result PM Narendra Modi last Masterstroke that defeat AAP Arvind Kejriwal

मोदी का वो आखिरी मास्टर स्ट्रोक जिसने बिगाड़ दिया केजरीवाल का खेल

  • Delhi Elections Result 2025: दिल्ली में भाजपा को मिली जबरदस्त बढ़त के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वो मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है जो उन्होंने आखिरी वक्त पर चला था और जिसने अरविंद केजरीवाल का पूरा खेल बिगाड़ कर रख दिया।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 Feb 2025 12:59 PM
share Share
Follow Us on
मोदी का वो आखिरी मास्टर स्ट्रोक जिसने बिगाड़ दिया केजरीवाल का खेल

Delhi Elections Resul 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में भाजपा सरकार बनाती नजर आ रही है जबकि आम आमदी पार्टी बुरी तरह पिछड़ रही है। आलम यह है कि आम आदमी पार्टी के टॉप नेता भी अपनी सीट बचाने के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहे है। नई दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और भाजपा के प्रवेश वर्मा के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। वहीं मनीष सिसोदिया भी जंगपुरा भाजपा से टफ फाइट का सामना कर रहे है। इसके अलावा कालकाजी से आतिशी भाजपा के रमेश बिधूड़ी से लगातार पीछे चल रही है। वहीं ओवरऑल सीटों की बात करें तो फिलहाल भाजपा 42 और आप 28 सीटों पर आगे हैं जबकि कांग्रेस रुझानों में भी खाता नहीं खोल पाई है।

दिल्ली में भाजपा को मिली जबरदस्त बढ़त के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वो मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है जो उन्होंने आखिरी वक्त पर चला था और जिसने अरविंद केजरीवाल का पूरा खेल बिगाड़ कर रख दिया। हम बात कर रहे हैं फरवरी को पेश हुए आम बजट में 12 लाख रुपए तक की सैलरी वालों के लिए इनकम टैक्स में छूट की।

वोटिंग से ठीक पहले केंद्र सरकार की इस सौगात ने सीधे दिल्ली की मिडिल क्लास को साधने का काम किया। यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली चुनाव के लिए आयोजित जनसभा में इनकम टैक्स में छूट के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया और बीजेपी को मिडिल क्लास की पार्टी बताया।

दरअसल दिल्ली की राजनीति में मिडिल क्लास बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। दिल्ली की जनसंख्या में भी इसका 45 फीसदी हिस्सा है जो राजनीति के प्रति काफी जागरुक भी है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी, दोनों दिल्ली के मिडिल क्लास की अहमियत बखूबी समझते थे। यही वजह थी कि दोनों ही पार्टियों ने मिडिल क्लास के लिए वादों की झड़ी लगा दी। उधर अरविंज केजरीवाल की महिला सम्मान योजना की काट के तौर पर बीजेपी ने हर महीने महिलाओं को 2500 रुपए ऐलान कर दिया जिसने लोगों को और बीजेपी की तरफ खींचने का काम किया। पीएम मोदी ने तो एक जनसभा में यहां तक कह दिया कि महिलाओं को 8 मार्च के बाद पैसे मिलने लगेंगे। इस बीच इनकम टैक्स में छूट देने के केंद्र सरकार के फैसले ने दिल्ली की मिडिल क्लास को और प्रभावित किया जिसका सीधा असर वोट पर पड़ा।

एग्जिट पोल में भी बजट को बताया था बीजेपी की जीत का कारण

चुनाव से पहले अधिकतम एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया गया था। वहीं पीपुल्स इनसाइट के सर्वे में यह भी बताया गया था कि कैसे बजट में इनकम टैक्स में छूट के ऐलान से बीजेपी को चुनाव में फाइनल पुश मिला और दिल्ली का मिडिल क्लास मोदी की तरफ आकर्षित हुआ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें